मधुबनी: देशभर में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध जारी है. जिले में भी अल्पसंख्यक समुदाय ने इस कानून के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही समाहरणालय के पास अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ भी धरने के समर्थन में पहुंचे. उन्होंने कहा कि सरकार देश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ चुकी है. विधायक समीर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जीडीपी 4 .5% कहा जा रहा है, जबकि सच्चाई ये है कि यह 3% से भी कम है. उन्होंने ये भी कहा कि विश्लेषक जबरन गलत आंकड़ा पेश कर रहे हैं.
![madhubani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-mad-ccanrckolekaranshichitkalindharna-pkg-7204432_18012020220624_1801f_1579365384_876.jpg)
'वापस कानून लें सरकार'
धरना दे रहे लोगों ने कहा कि सरकार को इस काले कानून को वापस लेना ही होगा. सीएए और एनआरसी कानून के कारण आज पूरा देश जल रहा है. लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द इस कानून को खत्म करे, नहीं तो हमारा आंदोलन और तेज होगा.
प्रदर्शन के समर्थन में लोग
बता दें कि इस प्रदर्शन के समर्थन में पूर्व जिला पार्षद सईदा बानो, मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ, माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस के विधायक भावना झा अन्य विपक्षीय पार्टी समर्थन में हैं.