मधुबनी: बाल विवाह पर पाबंदी होने के बावजूद जिले में एक नाबालिग की जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है. यहां परिवार वालों ने जबरन अपनी नाबालिग बेटी की शादी करा दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकरत में आई.
यहां का है मामला
मामला पण्डौल थाना क्षेत्र के बटलोहिया गांव की है. बताया जा रहा है कि एक पिता ने 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली अपनी बेटी की शादी पैसे के लोभ में करा दी. इसके बाद किसी स्थानीय ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पैसे के लोभ में हुई शादी
नाबालिग के मुताबिक वह 9वीं कक्षा की छात्रा है. उसके पिता पढ़ाई छोड़ने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे और शादी के लिए मजबूर कर रहे थे. नाबालिग ने इसका विरोध भी किया. लेकिन घरवालों ने उसकी पिटाई कर दी. नाबालिग ने कहा कि परिवार वालों को इस शादी के पैसे मिलने वाले थे. हालांकि, लड़की ने घरवालों को पुलिस में शिकायत करने की धमकी भी दी. लेकिन परिवार वालों ने बिना सुने उससे मारपीट कर उसकी शादी करा दी.
पुलिस हिरासत में पति
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची. सीओ पंकज कुमार ने बताया कि सूचना दी गई थी कि एक नाबालिग लड़की की शादी जबरन परिजनों ने करवा दिया है. इस मामले में छानबीन की जा रही है. फिलहाल लड़की के ससुराल से नाबालिग के साथ उसके पति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.