मधुबनी: लोक आस्था के महापर्व चार दिवसीय छठ पूजा गुरुवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ की गीत के बीच व्रतियों के घरों में भक्तिमय माहौल बन गया है. उल्लास के वातावरण में व्रतियों व उनके परिजनों में छठ पूजा को लेकर काफी खुशी देखी जा रही हैं. वहीं, इसी दौरान बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने बाढ़ पीड़ितों के बीच छठ पूजा के सामग्री का वितरण किया.
पूजा सामग्री का किया वितरण
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने झंझारपुर के नरुआर में बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना और इसके बाद बलान नदी तटबंध के आसपास शरण लिए बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच छठ पूजा के सामग्री का वितरण किया. इस दौरान जिले के डीएम ने भी छठ व्रतियों को पूजा सामग्री प्रदान किया.
बाढ़ से सैकड़ों लोग हुए थे प्रभावित
बता दें कि बीते दिनों में आये भीषण बाढ़ से कमला नदी के तटबंध टूटने से सैकड़ों लोग प्रभावित हुए थे. साथ ही बाढ़ पीड़ित लोगों का आशियाना आज भी उजड़ा हुआ है. उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है. धूमधाम से छठ मनाने की चिंता पीड़ित परिवार को सताए जा रही थी. पर्व धूमधाम से मनाने के लिए लोगों के बीच सूप में नारियल,केला,नीबू सहित सभी पूजन सामग्रीयों का वितरण किया गया.