मधुबनी: कोरोना वायरस से जान बचाने के लिए रोजगार छोड़ अपने प्रदेश को लौटे प्रवासी क्वॉरेंटाइन सेंटर में असुविधा से निराश हैं. कुछ जगहों पर ना तो प्रवासियों को सही भोजन मिल रहा है. तो वहीं कुछ जगहों पर अन्य सरकारी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.
इसी क्रम में जिले के फुलहर पंचायत में क्वॉरेंटाइन सेंटर में भोजन नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों आक्रोशित प्रवासियों ने नेशनल हाईवे 104 को जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया. प्रवासियों ने मध्य विद्यालय फुलहर के प्रभारी पर मनमानी का आरोप लगाया. प्रवासियों ने कहा की प्रभारी की मनमानी के चलते हमें क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भूखा रखा जा रहा था. इसी के चलते प्रवासियों ने समाजसेवी के नेतृत्व में कुशवाहा चौक को कई घंटों तक जाम कर दिया.
नहीं हो रही स्वास्थ्य जांच
हरलाखी प्रखंड अंतर्गत फुलहर पंचायत में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों का आरोप है कि हमलोग कई दिनों से यहां हैं, हमलोगों के स्वास्थ्य की जांच भी नहीं हो रही, कई लोगों को बिना किसी जांच के ही छोड़ दिया गया. अब खाना भी बंद कर दिया गया है. इधर जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ अरुणा कुमारी चौधरी, थानाध्यक्ष अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और प्रवासियों को समझा बुझाकर शांत कराया.
समाजसेवी ने क्या कहा
समाजसेवी प्रिया राज ने कहा कि प्रवासियों का किसी भी प्रकार का दुख बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं, बीडीओ ने बताया कि प्रवासियों को खाने-पीने की समुचित व्यवस्था विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दी गई है, उन्होंने कहा कि दोषी शिक्षक पर हर हाल में कारवाई होगी.