मधुबनी: बिहार के बाहर से आए प्रवासियों ने क्वारंटाइन सेंटर की कुव्यवस्था को लेकर जमकर बवाल काटा. लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया. दर्जनों की संख्या में लोग बाबूबरही प्रखंड स्ठित पथ को जाम कर दिया.
दरअसल, जिले के बाबूबरही प्रखंड में जेएन प्लस टू उच्च विद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था को लेकर प्रवासियों ने जमकर हंगामा किया. प्रवासियों का आरोप है कि क्वारंटाइन सेंटर में खाना के नाम पर सिर्फ चूड़ा फुलाकर दे दिया जाता है. प्रवासियों का ये भी कहना था कि सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल तक नहीं रखा जाता है. एक शौचालय में 100 प्रवासी जाते हैं. इसमें लोग सामाजिक दूरी का ध्यान तक नहीं रख रहे हैं. इसी को लेकर हम हंगामा कर रहे हैं. बता दें कि सड़क पर हंगामा के दौरान कई घंटे परिचालन ठप रहा.
स्थानीय थाने ने हटाया जाम
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. साथ ही जाम हटाने की कोशिश की. पुलिस की काफी मशक्क के बाद जाम हटाया गया.