ETV Bharat / state

Madhubani News: फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रही थी शिक्षिका, हुई गिरफ्तार - मधुबनी का समाचार

देश भर में फर्जी डिग्री का जाल फैला हुआ है. आप कहीं भी चले जाइए, पैसे खर्च कीजिए, आपको घर बैठे डिग्री मिल जाएगी. दूसरी ओर मेहनती छात्र हैं, जो दिन-रात पढ़ाई कर कुछ हासिल करना चाहते हैं. ऐसे छात्रों के सामने बड़ी अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसा ही मामला मधुबनी में देखने को मिला. जहां पुलिस ने फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रही शिक्षिका को गिरफ्तार किया है.

madhubani
फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रही थी शिक्षिका
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 11:11 PM IST

मधुबनी: फर्जी तरीके से शिक्षिका की नौकरी (Fake teacher job) हथियाने वाले जालसाजों का खुलासा ( Fraudsters exposed) लगातार जारी है. ताजा मामला लदनियां थाना (Ladania police station) क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फर्जी डिग्री पर नौकरी (Job on Fake Degree) कर रही आरोपी शिक्षिका धनवंती कुमारी ( Dhanvantri Kumari) को गिरफ्तार (Arrest) किया है.

ये भी पढ़ें...साइबर ठगी के शिकार हुए मसौढ़ी के कोयला व्यवसायी, जालसाजों ने बैंक अकाउंट से उड़ाए 2 लाख

"गिरफ्तार शिक्षिका धनवंती कुमारी झलोन गांव की रहने वाली है. वह फर्जी डिग्री के आधार पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय ( Upgraded Middle School) झलोन में शिक्षिका (Teacher) के पद पर कार्यरत है. आरोपित शिक्षिका का शैक्षणिक प्रमाण पत्र निगरानी विभाग द्वारा जांच ( educational certificate check) में फर्जी पाया गया है. इस बाबत निगरानी विभाग के पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर लदनियां थाना में 219 /019 दर्ज किया गया." - संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें...पटना: ऑनलाइन फर्नीचर खरीदने के नाम पर जालसाजों ने युवक से ठगे रुपए, FIR दर्ज

इस पूरे मामले का खुलासा शिक्षिका के दस्तावेजों (Teacher's Documents) की जांच के बाद हुआ है. थानाध्यक्ष ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है.

मधुबनी: फर्जी तरीके से शिक्षिका की नौकरी (Fake teacher job) हथियाने वाले जालसाजों का खुलासा ( Fraudsters exposed) लगातार जारी है. ताजा मामला लदनियां थाना (Ladania police station) क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फर्जी डिग्री पर नौकरी (Job on Fake Degree) कर रही आरोपी शिक्षिका धनवंती कुमारी ( Dhanvantri Kumari) को गिरफ्तार (Arrest) किया है.

ये भी पढ़ें...साइबर ठगी के शिकार हुए मसौढ़ी के कोयला व्यवसायी, जालसाजों ने बैंक अकाउंट से उड़ाए 2 लाख

"गिरफ्तार शिक्षिका धनवंती कुमारी झलोन गांव की रहने वाली है. वह फर्जी डिग्री के आधार पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय ( Upgraded Middle School) झलोन में शिक्षिका (Teacher) के पद पर कार्यरत है. आरोपित शिक्षिका का शैक्षणिक प्रमाण पत्र निगरानी विभाग द्वारा जांच ( educational certificate check) में फर्जी पाया गया है. इस बाबत निगरानी विभाग के पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर लदनियां थाना में 219 /019 दर्ज किया गया." - संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें...पटना: ऑनलाइन फर्नीचर खरीदने के नाम पर जालसाजों ने युवक से ठगे रुपए, FIR दर्ज

इस पूरे मामले का खुलासा शिक्षिका के दस्तावेजों (Teacher's Documents) की जांच के बाद हुआ है. थानाध्यक्ष ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.