मधुबनी: कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन के बीच एक विद्यालय से मिड डे मील का चावल चोरी होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना पंचायत के सरपंच से लेकर पुलिस तक को दी. हालांकि सरपंच ने कुछ देर बाद चावल बरामद कर लिया.
9 क्विंटल चावल चोरी
मामला हरलाखी प्रखंड अंतर्गत सुखवासी गांव स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय का है. जहां बदमाशों ने बीती रात मिड डे मील का 9 क्विंटल चावल चोरी कर ली. सुबह घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैली.
सरपंच ने किया बरामद
हालांकि सुखवासी पंचायत के सरपंच रामा शंकर ठाकुर ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में चावल को बरामद कर लिया. चावल गांव से ही बरामद किया गया. बताया जाता है कि गांव के ही दो भाइयों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था.