ETV Bharat / state

मधुबनी: चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संवाद कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री, गिनाई उपलब्धियां - मधुबनी में डॉ.राम प्रीत पासवान

सोमवार को जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभाकक्ष में सम्मान सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डॉ.राम प्रीत पासवान का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. संवाद के इस कार्यक्रम में खजौली के विधायक अरुण शंकर प्रसाद भी उपस्थित रहे.

meeting in madhubani
meeting in madhubani
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 3:00 PM IST

मधुबनी: सम्मान सह संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता चैम्बर के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह और संचालन महासचिव अनिल बैरोलिया ने किया. चैम्बर के पदाधिकारियों ने पीएचईडी मंत्री व विधायक को मोमेंटो और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें- ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान ने की 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में हुई मौत

कार्यक्रम का आयोजन
जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में मौजूद लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि जयनगर नगर पंचायत को परिषद में तब्दील करने को लेकर पहल किया जा चुका है. सरकार के अगले लिस्ट में इसे परिषद बनाने की पूरी संभावना है. रेलमंत्री से रेलवे गुमटी न. 39 शहीदचौक और राजनगर में गुमटी पास ऑवर ब्रिज के लिए प्रस्ताव की पहल की गयी है.

रामप्रीत पासवान ने कहा

  • विभिन्न विकास के लिए पहल किया जा रहा है.
  • जयनगर से पिपराघाट तक और पिपराघाट से झंझारपुर तक कमला बांध का कालीकरण कार्य शुरू हो जाएगा.
  • पहले फेज में पिपराघाट से झंझारपुर और दूसरे फेज में जयनगर तक कालीकरण होगा. ताकि लोगो को बांध के रास्ते झंझारपुर जाना सुलभ हो सके.
  • कचरे से डीजल बनाने के उद्योग का भी प्रस्ताव है.

विकास की पहल
विधायक अरूणशंकर प्रसाद ने कहा कि व्यापारी व किसान सरकार की रीढ़ हैं. और उनका विकास जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को परिषद बनाने में हर तरह से सहयोग दिया जायेगा. उन्होंने नप प्रशासन और एसडीएम, डीएम स्तर से प्रस्ताव भेजेने की अपील की है.

मधुबनी: सम्मान सह संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता चैम्बर के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह और संचालन महासचिव अनिल बैरोलिया ने किया. चैम्बर के पदाधिकारियों ने पीएचईडी मंत्री व विधायक को मोमेंटो और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें- ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान ने की 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में हुई मौत

कार्यक्रम का आयोजन
जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में मौजूद लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि जयनगर नगर पंचायत को परिषद में तब्दील करने को लेकर पहल किया जा चुका है. सरकार के अगले लिस्ट में इसे परिषद बनाने की पूरी संभावना है. रेलमंत्री से रेलवे गुमटी न. 39 शहीदचौक और राजनगर में गुमटी पास ऑवर ब्रिज के लिए प्रस्ताव की पहल की गयी है.

रामप्रीत पासवान ने कहा

  • विभिन्न विकास के लिए पहल किया जा रहा है.
  • जयनगर से पिपराघाट तक और पिपराघाट से झंझारपुर तक कमला बांध का कालीकरण कार्य शुरू हो जाएगा.
  • पहले फेज में पिपराघाट से झंझारपुर और दूसरे फेज में जयनगर तक कालीकरण होगा. ताकि लोगो को बांध के रास्ते झंझारपुर जाना सुलभ हो सके.
  • कचरे से डीजल बनाने के उद्योग का भी प्रस्ताव है.

विकास की पहल
विधायक अरूणशंकर प्रसाद ने कहा कि व्यापारी व किसान सरकार की रीढ़ हैं. और उनका विकास जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को परिषद बनाने में हर तरह से सहयोग दिया जायेगा. उन्होंने नप प्रशासन और एसडीएम, डीएम स्तर से प्रस्ताव भेजेने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.