मधुबनीः जिले में प्रवासी व्यक्तियों के आने से कोरोना पॉजिटिव मरीज का ग्राफ काफी बढ़ गया है. आरएमआरआई से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार जिले के कई प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज मिला है, उन इलाकों को जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे के आदेश पर कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ रही संख्या
इसके तहत झंझारपुर प्रखंड के नगर पंचायत झंझारपुर, पुरानी बाजार, गोपालखा , सिमरा पंचायत के सिमरा, मझौरा, कन्हौली गांव को सील किया गया है. झंझारपुर को एपीसेन्टर घोषित कर कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है.
कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित
वहीं, हरलाखी प्रखंड, बेनीपट्टी प्रखंड के धेपुरा फुलपरास प्रखंड के बथनाहा, पंडौल प्रखंड के कन्हौली को कंटेनमेंट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. लेकिन सील होने के बावजूद भी प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर देखने को मिल रही है. दुकानों पर काफी भीड़ है. लोग बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते नजर आ रहे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन इस में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है.
कई इलाकों को किया गया सील
एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि मानक प्रक्रिया स्थापित है. बड़े शहरों से जो लोग आए है उनमें से कुछ लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जो भी पॉजिटिव पाए जाते हैं, उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर के आइसोलेशन सेंटर में रखा जाता है. वहीं, उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. आगे भी इसी तरह की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.