मधुबनी: किसान कानून के विरोध में जिले के सकरी से लहेरियागंज तक मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. जिसमें राजद, कांग्रेस, सीपीआई सहित कई पार्टी शामिल हुई. इस दौरान राजद विधायक ने कहा कि किसान को देश में अन्नदाता कहा जाता है और आज उन्हीं को ले कर राजनीति किया जा रहा है. जब यह किसान अपना हक केंद्र सरकार से मांग रहे हैं तो, बहुत सारे दल इसमें अपनी-अपनी राजनीति के फायदे ढूंढ रहे हैं.
किसानों के समर्थन में मानव श्रृंखला
राजद नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि जो सम्मान किसानों को मिलना चाहिए, वह सम्मान उन्हें नहीं मिल रहा है. इसलिए वह अपना विरोध जता रहे हैं. किसानों के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाया गया है. बिहार सरकार ने मंडी समाप्त कर बिहार के किसान को मजदूर बना दिया और यहां के लोगों को बेरोजगार कर दिया है.
ये भी पढ़ें: मानव श्रृंखला को विफल बताना BJP की मजबूरी- अहमद अशफाक करीम
राजद विधायक समीर महासेठ ने कहा कि इस मानव श्रृंखला में युवा बेरोजगार और अन्य लोग भी हाथ से हाथ मिला कर केंद्र और बिहार सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे.