ETV Bharat / state

मधुबनी: इस बस्ती के लोगों को नहीं मिल पा रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, राहत के नाम पर महज खानापूर्ति - madhubani Mahadalit community news

लोगों ने बताया कि यहां पर न ही चापाकल है और न ही सामुदायिक भवन. जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उनका कहना है कि खासकर बरसात के मौसम में तो जीना और मुश्किल हो जाता है.

महादलितों की बस्ती
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 12:35 PM IST

मधुबनी: जिले का झंझारपुर नगर पंचायत का वार्ड 15 विकास से कोसों दूर है. यहां के बेलराही मुशहरी बस्ती का हाल बदहाल है. इस बस्ती में करीब 50 घर की आबादी है, जहां पीने के पानी के लिए सिर्फ एक चापाकल है. वहीं, दूसरा चापाकल सालों से खराब पड़ा है. इसके साथ ही यहां एक भी सामुदायिक भवन नहीं है और न ही एक भी शौचालय दिया गया है.

madhubani news
ग्रामीण

राशन कार्ड की भी सुविधा नहीं
वहीं, लोगों को राशन कार्ड की सुविधा भी नहीं दी गई है. बस कुछ लोगों को कार्ड देकर खानापूर्ति की गई है. लोगों ने बताया कि यहां पर न ही चापाकल है और न ही सामुदायिक भवन. जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उनका कहना है कि खासकर बरसात के मौसम में तो जीना और मुश्किल हो जाता है.

नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि महादलित लोगों के लिए सरकार की बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. महादलित परिवार को भी हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी. प्रखंड पदाधिकारी लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं.

मधुबनी: जिले का झंझारपुर नगर पंचायत का वार्ड 15 विकास से कोसों दूर है. यहां के बेलराही मुशहरी बस्ती का हाल बदहाल है. इस बस्ती में करीब 50 घर की आबादी है, जहां पीने के पानी के लिए सिर्फ एक चापाकल है. वहीं, दूसरा चापाकल सालों से खराब पड़ा है. इसके साथ ही यहां एक भी सामुदायिक भवन नहीं है और न ही एक भी शौचालय दिया गया है.

madhubani news
ग्रामीण

राशन कार्ड की भी सुविधा नहीं
वहीं, लोगों को राशन कार्ड की सुविधा भी नहीं दी गई है. बस कुछ लोगों को कार्ड देकर खानापूर्ति की गई है. लोगों ने बताया कि यहां पर न ही चापाकल है और न ही सामुदायिक भवन. जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उनका कहना है कि खासकर बरसात के मौसम में तो जीना और मुश्किल हो जाता है.

नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि महादलित लोगों के लिए सरकार की बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. महादलित परिवार को भी हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी. प्रखंड पदाधिकारी लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं.

Intro:महादलितों की बस्ती विकास से है कोशो दूर नही मिल रही हैं सरकारी योजनाओं का लाभ,मधुबनी


Body:मधुबनी

सूबे के मुखिया नीतीश कुमार अपनी सरकार को महादलितों की सरकार कहती हैं लेकिन इन महादलितो के विकास के लिए कोई समुचित व्यवस्था नही किया है।महादलितों का विकास कोशो दूर है। जिले में अधिकांश महादलितों की बस्ती विकास की बाट जोह रहा है।लेकिन नीतीश कुमार विकास को लेकर अपनी पीथ थपथपाते नही थकते है। जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है। जिला के झंझारपुर नगर पंचायत झंझारपुर वार्ड 15 के बेलराही मुशहरी बस्ती विकास केदुभर है। ।इस मुसहरी बस्ती के हाल बेहद ही बदहाल है। इस मुसहरी बस्ती में करीब 50 घर की आबादी है जहां पीने का पानी के लिए सिर्फ एक चापाकल है और दूसरा चापाकल बरसों से खराब पड़ा हुआ है एक भी समुदायिक भवन नहीं है न ही शौचालय दिया गया हैऔर ना ही राशन कार्ड की सुविधा सही से सब लोगो को मिला है।कूछ लोगो को कार्ड देकर खाना पूर्ति किय्या गया है। लोगों ने बताया कि ना हम लोगों को पीने का चापाकल है ना ही एक सामुदायिक भवन है नाही इंदिरा आवास सही से आवास योजना के तहत आवास मिला है हमलोगों को कोई देखने वाला नहीं है। काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लोगों का जीना बेहाल है कोई अतिथि आते है तो हमलोगों को एक ही रूम में रहना पड़ता है।रात में काफी परेशानिओ का सामना करना पड़ता है।जगह कमरा के अभाव में जमाई आने पर भी एक ही रुम में सोना पड़ता हैं। खासकर बरसात के मौसम में नारकीय जिंदगी जीना पड़ता हैरास्ता का काफी दिक्कत है।।।हमलोग को कोई देखने वाला नही है।दूर में स्कूल होने के कारण बच्चे नही जा पाते है sdm अंशुल अग्रवाल ने बताया की महादलित लोगों के लिए सरकार की बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध है । महादलित परिवार अभिन्न है।हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ।प्रखंड पदाधिकारी के द्वारा काम किया जाता है।जलनल योजना का भी सही तरीका सड़ लाभ नही दिया गया है।
बाइट अंशुल अग्रवाल sdm झंझारपुर
बाइट महादलित बस्ती के लोग
राज कुमार झा,मधुबनी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.