मधुबनीः बिहार से तीन लोगों के लिए पद्मश्री पुरस्कार की घोषणा (Three Bihari selected for Padma Shri award) की गई है. जिसमें मधुबनी की रहने वाली सुभद्रा देवी भी शामिल है. सुभद्रा देवी को कला की क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए यह पुरस्करा दिया जाएगा. दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में सुभद्रा देवी को पद्मश्री पुरस्कार मिलेगा. इसको लेकर जिले के लोगों में खुशी का माहौल है. सुभद्रा की इस सफलता से मधुबनी के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने सभी को बधाई दी. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, मधुबनी सांसद अशोक यादव, पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ, एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने बधाई दी है.
यह भी पढ़ेंः Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत के मददगार हुए सम्मानित, जान बचाने में की थी मदद
बिहार से तीन लोगों की घोषणाः बिहार से तीन लोगों के नाम की घोषणा की ग है. जिसमें सुपर-30 संचालक आनंद कुमार, कपिलदेव प्रसाद और सुभद्रा देवी शामिल हैं. सुभद्रा देवी व कपिल देव प्रसाद को कला और आनंद कुमार को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में यह पुरस्कार दिया जाएगा. इन तीनों का अपने-अपने क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. सुभद्रा देवी मबुधनी के भिठ्ठी सलेमपुर की निवासी हैं. पेपर मेशी कला में उत्कृष्ट योगदान के लिए सुभद्रा देवी पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित की जाएगी. जिससे जिले में हर्ष का माहौल है.
क्या है पेपर मेशी कला?: पेपर मेशी एक तरह की कला है, जिसमें पुराने बेकार पड़े रद्दी कागजों के छोटे-छोटे टुकड़े कर लिये जाते हैं. पेपर मेसी एक फ्रांसीसी शब्द है. इसका अर्थ है मैश पेपर जिसे मसला हुआ कागज भी कह सकते हैं. यह प्रक्रिया बेकार कागज को विखंडित होने तक पानी में भिगोकर रखा जाता है. उन्हें गला कर लुगदी तैयार की जाती है. इसके बाद इस लुगदी से मनचाही आकृति बना ली जाती है. इसमें बेकर पेपर और कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है.