ETV Bharat / state

मधेपुरा डीएम की गाड़ी से हादसे मामले में चालक पर FIR, DM का कोई पता नहीं - मधेपुरा डीएम के ड्राइवर पर एफआईआर

Madhubani Road Accident Update: मधुबनी में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद मधेपुरा डीएम कहां हैं, इसका पता किसी को नहीं है. हालांकि मधेपुरा डीपीआरओ का दावा है कि डीएम जिले में ही हैं. घटना के बाद चालक पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है..

Madhubani Road Accident
Madhubani Road Accident
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 11:50 AM IST

मधुबनीः बिहार के मधुबनी में डीएम विजय प्रकाश मीणा की गाड़ी से कुचलकर तीन लोगों की मौत के बाद मधुबनी एसपी सुशील कुमार ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिसमें मां बेटा शामिल हैं. जबकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं हादसे के बाद डीएम राजेश मीणा कहां गए, ये भी किसी को पता नहीं है. प्रशासन ने इस मामले पर पूरी तरह चुप्पी साध रखी है.

चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्जः स्थानीय लोगों के अनुसार मधेपुरा डीएम की गाड़ी से जब ये हादसा हुआ तो उसके बाद कार से दो सुरक्षाकर्मी और एक व्यक्ति निकलकर बाहर आए और फिर बाइक पर सवार होकर उत्तर पूर्व की ओर भाग गए. दूरी की वजह से लोग ने डीएम को नहीं पहचान सके लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है डीएम भी कार में सवार थे. वहीं भाग रहे कार चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. गिरफ्तार चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हो चुका है.

'गाड़ी में टेक्निकल खराबी थी'- डीपीआरओ: लोगों का कहना है कि अगर जिलाधिकारी ने दुर्घटना के बाद तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी, यह जांच का विषय बना हुआ है. वहीं मधेपुरा के डीपीआरओ का कहना है कि डीएम की गाड़ी में टेक्निकल खराबी आई थी, जिसे ठीक करवाने के लिए भेजा गया था. जिलाधिकारी मधेपुरा में ही मौजूद हैं, यह गंभीर चिंता का विषय है. मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों ने भी सरकार और जिला प्रशासन से सवाल पूछा है.

ट्वीट कर मधुबनी पुलिस ने दी जानाकरीः घटना के बाद मधुबनी पुलिस ने एक ट्वीट कर बताया कि फुलपरास थाना के एमएच 57 पर NHAI के कर्मी को बचाने के क्रम में मधेपुरा डीएम का वाहन डिवाइडर से टकरा गया. इससे 2 लोगों की मृत्यु हो गई और 2 व्यक्ति जख्मी हो गए. घायल कर्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. स्थिति नियंत्रण में है, विधि-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है. हालांकि जानकारी के मुताबिक बाद में इलाजरत कर्मी की भी मौत हो गई. लेकिन पुलिस ने अब तक इस पर कोई जानकारी नहीं दी है.

इसी साल 11 अप्रैल को मधेपुरा में हुई पोस्टिंगः डीएम विजय प्रकाश मीणा ने मधेपुरा में 11 अप्रैल 2023 को डीएम का पद संभाला था. वे 2016 बैच के आइएएस अधिकारी हैं, जो राजस्थान के रहने वाले हैं. डीएम विजय प्रकाश को प्रशिक्षण के बाद पशुपालन विभाग में निदेशक के रूप में काम किया था उसके बाद मधेपुरा में डीएम के रूप में उनकी पोस्टिंग हुई. पदभार संभालने बाद वो लगातार जिले में योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर सक्रिय हैं. बर्सों से पड़े एनएच 106 और 107 का काम शुरू कराया. इसके अलावा जिले में प्रगति कार्यों को लेकर वो लगातार काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार में बड़ा सड़क हादसा, मधेपुरा DM की बेकाबू गाड़ी ने कई लोगों को रौंदा, 3 की मौत

मधुबनीः बिहार के मधुबनी में डीएम विजय प्रकाश मीणा की गाड़ी से कुचलकर तीन लोगों की मौत के बाद मधुबनी एसपी सुशील कुमार ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिसमें मां बेटा शामिल हैं. जबकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं हादसे के बाद डीएम राजेश मीणा कहां गए, ये भी किसी को पता नहीं है. प्रशासन ने इस मामले पर पूरी तरह चुप्पी साध रखी है.

चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्जः स्थानीय लोगों के अनुसार मधेपुरा डीएम की गाड़ी से जब ये हादसा हुआ तो उसके बाद कार से दो सुरक्षाकर्मी और एक व्यक्ति निकलकर बाहर आए और फिर बाइक पर सवार होकर उत्तर पूर्व की ओर भाग गए. दूरी की वजह से लोग ने डीएम को नहीं पहचान सके लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है डीएम भी कार में सवार थे. वहीं भाग रहे कार चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. गिरफ्तार चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हो चुका है.

'गाड़ी में टेक्निकल खराबी थी'- डीपीआरओ: लोगों का कहना है कि अगर जिलाधिकारी ने दुर्घटना के बाद तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी, यह जांच का विषय बना हुआ है. वहीं मधेपुरा के डीपीआरओ का कहना है कि डीएम की गाड़ी में टेक्निकल खराबी आई थी, जिसे ठीक करवाने के लिए भेजा गया था. जिलाधिकारी मधेपुरा में ही मौजूद हैं, यह गंभीर चिंता का विषय है. मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों ने भी सरकार और जिला प्रशासन से सवाल पूछा है.

ट्वीट कर मधुबनी पुलिस ने दी जानाकरीः घटना के बाद मधुबनी पुलिस ने एक ट्वीट कर बताया कि फुलपरास थाना के एमएच 57 पर NHAI के कर्मी को बचाने के क्रम में मधेपुरा डीएम का वाहन डिवाइडर से टकरा गया. इससे 2 लोगों की मृत्यु हो गई और 2 व्यक्ति जख्मी हो गए. घायल कर्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. स्थिति नियंत्रण में है, विधि-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है. हालांकि जानकारी के मुताबिक बाद में इलाजरत कर्मी की भी मौत हो गई. लेकिन पुलिस ने अब तक इस पर कोई जानकारी नहीं दी है.

इसी साल 11 अप्रैल को मधेपुरा में हुई पोस्टिंगः डीएम विजय प्रकाश मीणा ने मधेपुरा में 11 अप्रैल 2023 को डीएम का पद संभाला था. वे 2016 बैच के आइएएस अधिकारी हैं, जो राजस्थान के रहने वाले हैं. डीएम विजय प्रकाश को प्रशिक्षण के बाद पशुपालन विभाग में निदेशक के रूप में काम किया था उसके बाद मधेपुरा में डीएम के रूप में उनकी पोस्टिंग हुई. पदभार संभालने बाद वो लगातार जिले में योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर सक्रिय हैं. बर्सों से पड़े एनएच 106 और 107 का काम शुरू कराया. इसके अलावा जिले में प्रगति कार्यों को लेकर वो लगातार काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार में बड़ा सड़क हादसा, मधेपुरा DM की बेकाबू गाड़ी ने कई लोगों को रौंदा, 3 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.