ETV Bharat / state

पुलिस की मौजूदगी में व्यवसायी के घर हुई 25 लाख की डकैती, गोलियां और बम भी चलाए - मधुबनी अपराध समाचार

बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने पुलिस की मौजूदगी में (In the presence of police) व्यवसायी के घर डाका डाला. पुलिस को भयभीत करने के लिए बम फोड़े और गोलियां भी चलाईं. पुलिस 30 मीटर दूर अपनी गाड़ी में दुबककर जान बचाने में लगी रही. 15-20 की संख्या में आए डकैत व्यवसायी के घर से 2 लाख रुपये नकद समेत 25 लाख का सामान ले गए.

डकैती के बाद घर पर जुटे लोग
डकैती के बाद घर पर जुटे लोग
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 4:01 PM IST

मधुबनी : लौकहा थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 09 में हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी गोपेन चन्द्रसेन के घर भीषण डकैती डाली (robbery happened at businessman's house). कुछ ही दूरी पर गश्त लगा रहे लौकहा थाना के चौकीदार किसून कुमार ने उस घर के पास पहुंचकर जब आवाज लगाई, तब डकैतों ने उसकी आवाज सुनकर छत से उस पर बम फेंक दिया. किसुन ने किसी तरह भाग कर घटना की जानकारी थाने को दी. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. जिसके बाद डकैत पुलिस पर बम और गोलियों की बरसात करते हुए दो लाख नकद सहित तकरीबन 25 लाख रुपये मूल्य के सामान लेकर नेपाल की ओर भाग गए. भागने के लिए डकैतों ने गैस कटर से घर के पीछे का दरवाजा काट दिया. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी व छापेमारी कर रही है.

30 मीटर की दूरी पर गाड़ी रोककर दुबकी रही पुलिस : पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मौजूदगी में हथियार बंद अपराधियों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. पुलिस को सूचना भी मिल गई थी लेकिन घटनास्थल से महज 30 मीटर की दूरी पर पुलिस मौजूद थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. पीड़ित परिवार के अरुण दत्त ने कहा कि मेरे जीजा ने रात को 1 बजे फोन किया कि डकैत गैस कटर से गेट काट रहे हैं. तभी पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचा लेकिन पुलिस घटनास्थल से 30 मीटर पहले रुक गई और गाड़ी में ही बैठी रही. पुलिस ने लाइट जलाने से भी रोक दिया और चुप रहने को बोला। जबकि डकैत 45 मिनट तक पांच ताला तोड़ते रहे और मदद के लिए न एसएसबी आई और न ही पुलिस.

ये भी पढ़ें :- मधुबनी: हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर की 15 लाख की डकैती

डकैतों की संख्या करीब 20 थी : मिली जानकारी के मुताबिक डकैतों ने रात के एक बजे पीछे के रास्ते से बांस की सीढ़ी बना कर घर के अंदर प्रवेश किया और लोहे की दो ग्रिल को काट कर कमरे में पहुंचकर घर को अस्त- व्यस्त कर दिया गया. हथियारों से लैस अपराधियों की संख्या 15 से 20 थी. उन सबने जमकर लूट की घटना को अंजाम दिया. अरुण दत्त और पीड़ित परिवार वालों ने कहा कि गांव के ही एक व्यक्ति ने परिजनों की सुरक्षा के लिए दो राउंड फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. सवाल ये खड़ा होता है कि पुलिस के रहते एक आम नागरिक को बंदूक उठानी पड़ी जो पुलिस के सुस्त रवैये की ओर इशारा करती है.

बाद में फुलपरास के डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा पीड़ित के घर पहुंचे और विभिन बिन्दुओं से घटनास्थल का मुआयना किया और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेने की बात कही. शुक्रवार को जयनगर एसएसबी 48 वीं बटालियन के जवानों ने डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच करेगी.

ये भी पढ़ें :- मधुबनी: लूट की राशि के साथ 3 अपराधियों की गिरफ्तारी, एक की तलाश जारी

मधुबनी : लौकहा थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 09 में हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी गोपेन चन्द्रसेन के घर भीषण डकैती डाली (robbery happened at businessman's house). कुछ ही दूरी पर गश्त लगा रहे लौकहा थाना के चौकीदार किसून कुमार ने उस घर के पास पहुंचकर जब आवाज लगाई, तब डकैतों ने उसकी आवाज सुनकर छत से उस पर बम फेंक दिया. किसुन ने किसी तरह भाग कर घटना की जानकारी थाने को दी. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. जिसके बाद डकैत पुलिस पर बम और गोलियों की बरसात करते हुए दो लाख नकद सहित तकरीबन 25 लाख रुपये मूल्य के सामान लेकर नेपाल की ओर भाग गए. भागने के लिए डकैतों ने गैस कटर से घर के पीछे का दरवाजा काट दिया. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी व छापेमारी कर रही है.

30 मीटर की दूरी पर गाड़ी रोककर दुबकी रही पुलिस : पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मौजूदगी में हथियार बंद अपराधियों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. पुलिस को सूचना भी मिल गई थी लेकिन घटनास्थल से महज 30 मीटर की दूरी पर पुलिस मौजूद थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. पीड़ित परिवार के अरुण दत्त ने कहा कि मेरे जीजा ने रात को 1 बजे फोन किया कि डकैत गैस कटर से गेट काट रहे हैं. तभी पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचा लेकिन पुलिस घटनास्थल से 30 मीटर पहले रुक गई और गाड़ी में ही बैठी रही. पुलिस ने लाइट जलाने से भी रोक दिया और चुप रहने को बोला। जबकि डकैत 45 मिनट तक पांच ताला तोड़ते रहे और मदद के लिए न एसएसबी आई और न ही पुलिस.

ये भी पढ़ें :- मधुबनी: हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर की 15 लाख की डकैती

डकैतों की संख्या करीब 20 थी : मिली जानकारी के मुताबिक डकैतों ने रात के एक बजे पीछे के रास्ते से बांस की सीढ़ी बना कर घर के अंदर प्रवेश किया और लोहे की दो ग्रिल को काट कर कमरे में पहुंचकर घर को अस्त- व्यस्त कर दिया गया. हथियारों से लैस अपराधियों की संख्या 15 से 20 थी. उन सबने जमकर लूट की घटना को अंजाम दिया. अरुण दत्त और पीड़ित परिवार वालों ने कहा कि गांव के ही एक व्यक्ति ने परिजनों की सुरक्षा के लिए दो राउंड फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. सवाल ये खड़ा होता है कि पुलिस के रहते एक आम नागरिक को बंदूक उठानी पड़ी जो पुलिस के सुस्त रवैये की ओर इशारा करती है.

बाद में फुलपरास के डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा पीड़ित के घर पहुंचे और विभिन बिन्दुओं से घटनास्थल का मुआयना किया और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेने की बात कही. शुक्रवार को जयनगर एसएसबी 48 वीं बटालियन के जवानों ने डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच करेगी.

ये भी पढ़ें :- मधुबनी: लूट की राशि के साथ 3 अपराधियों की गिरफ्तारी, एक की तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.