मधुबनीः जिले में होली के दिन हुई गोलीबारी में 5 लोगों की मौत के मामले में अधिकारियों पर एक्शन तेज हो गया है. मामले में संज्ञान लेते हुए बेनीपट्टी के निवर्तमान एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह पर गाज गिरी है. एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः मधुबनी : मोहम्मदपुर गोलीकांड के आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु
मोहम्मदपुर गांव की घटना
बता दें कि बेनीपट्टी थाना के मोहम्मदपुर गांव में होली के दिन ये घटना हुई थी. एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने उन्हें निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार रंजन को स्थायी एसएचओ बनाया गया है.
इसे भी पढ़ेंः मधुबनी फायरिंग मामला: 5वें शख्स ने तोड़ा दम, एक की हालत अब भी नाजुक
परिजनों ने लगाए थे आरोप
बता दें कि इस घटना में बरती गयी लापरवाही को लेकर एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह और एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह के खिलाफ परिजनों ने कई गंभीर आरोप लगाये थे. पुलिस की लापरवाही के कारण सरकार और प्रशासन की हर तरफ किरकिरी हुई थी. वहीं परिजन अब एसडीपीओ के खिलाफ भी कार्रवाई करने और उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.