मधुबनी: जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने मुख्यमंत्री मत्स्य विकास परियोजनान्तर्गत अतिपिछड़ी जाति और अनुसूचित जाति/जनजातियों के लिए मत्स्य विपणन योजनान्तर्गत अनुदानित दर (90 प्रतिशत) पर टाउन हाॅल में चयनित लाभुकों के बीच वाहन वितरण किया. इस दौरान अपर समाहर्ता, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मधुबनी और मत्स्य प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में जब्त की शराब, होली पर्व को लेकर हुई कार्रवाई
योजनान्तर्गत अति पिछड़ी जाति और अनुसूचित जाति के 4 चयनित लाभुकों को फोर व्हीलर लागत (4.80 हजार), 7 चयनित लाभुकों को थ्री व्हीलर लागत (2.80 हजार) और 23 चयनित लाभुकों को मोपेड-सह-आईस बाॅक्स लागत (50 हजार) वितरण किया गया. वाहन पाकर चयनित लाभुकों में काफी खुशी देखने को मिली.