मधुबनी: बिहार में शराब बंदी कानून लागू है. बावजूद इसके कहीं शराब की अवैध तस्करी हो रही है तो कहीं जहरीली शराब (Chapra Hooch Tragedy) पीने से 70 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है. शराब बंदी के मामले ने फिलहाल बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है क्योंकि लगातार जहरीली शराब से मौत के बाद विधानसभा से लेकर संसद तक बिहार सरकार को घेरा जा रहा है. ताजा मामला मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने लाखों रुपये की विदेशी शराब सहित 3 तस्कर को गिरफ्तार (3 liquor smugglers arrested) किया है.
ये भी पढ़ें- Chapra Hooch Tragedy: नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, अब तक 71 मौतें.. SC में याचिका दायर
मधुबनी में लाखों की शराब बरामद: मामला मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक और चार कार के साथ 30 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त (Liquor seized in Madhubani) किया है. इस दौरान 3 शराब तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा. जिससे पुछताछ की जा रही है.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: राजनगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसेक आधार पर पुलिस ने आम के गाछी से एक ट्रक शराब की बड़ी खेप बरामद की, इसके अलावा पुलिस ने चार कार को भी अपने कब्जे मे लिया है. गौरतलब है कि बिहार में इन दिनों शराब तस्कर बेखौफ होकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. जिससे पुलिस प्रशासन की नींदे उड़ी हुई है. वहीं उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम लगातार छापेमारी अभियान चलाकर तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि नगर निकाय के चुनाव को लेकर शराब खपाने की कोशिश की जा रही थी.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर पुलिस आम के गाछी से एक ट्रक से शराब की बड़ी खेप बरामद किया है.साथ ही चार कार भी बरामद किया गया है. तीन शराब तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस तीनों से गहन पूछताछ कर रही है"- थाना अध्यक्ष, राजनगर
ये भी पढ़ें- छपरा जहरीली शराब कांड : अब तक 71 लोगों की मौत, मची है चीख पुकार