ETV Bharat / state

मधुबनी से भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी - Liquor Recovered in Madhubani

बिहार में लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस सक्रिय है. इसी क्रम में इस्लामपुर से भारी मात्रा में देसी विदेशी शराब किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

डीएसपी आशीष आनंद
डीएसपी आशीष आनंद
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 10:54 PM IST

मधुबनीः बिहार में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी हो रही है. इसी कड़ी में मधुबनी से भारी मात्रा में शराब बरामद (Liquor Recovered in Madhubani) किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले के इस्लामपुर से शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस की ओर से मामले से जुड़े तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी (FIR Against Three People) दर्ज करायी गई है.

इन्हें भी पढ़ें- मधुबनी: पटना उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में देसी, विदेशी शराब और बीयर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया

झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफिया के गढ़ माने जाने वाले इस्लामपुर से छापामारी कर 729 लीटर देसी और विदेशी शराब जब्त की गई है. एंटी लिकर टास्क फोर्स कैप्टन के फोन नंबर 9431257034 पर कोई भी व्यक्ति शराब से संबंधित सूचना दे सकता है.आईजी के निर्देश पर 15 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रतिदिन शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ समकालीन अभियान चलाया जाना है.

मधुबनी से भारी मात्रा में शराब बरामद

डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर एसआई अरविंद कुमार और एएसआई संजय कुमार सिंह मात्र दो पुलिस बल के साथ इस्लामपुर गांव पहुंचे थे. इस्लामपुर के शराब उतारा जा रहा था. पुलिस को देखते ही स्टार्ट पोजिशन में खड़ी लाल रंग की स्कार्पियो भाग गई. पीछा करने पर उस स्कॉर्पियो का चालक बोरे में लदी शराब को कमला तटबंध के नदी किनारे फेंककर भाग गया.

इन्हें भी पढ़ें-मधुबनी: खंडहरनुमा घर से भारी मात्रा में शराब बरामद, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

झंझारपुर थनाध्यक्ष महफूज आलम ने बताया कि इस शराब तस्करी में इस्लामपुर के रहने वाले मुमताज नट एवं उसके दो बेटों से शामिल होने की सूचना मिली थी. दोनों को आरोपित किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि अनुमंडल स्तर एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. तत्काल झंझारपुर थाना के सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद सिंह एएलटीएफ के प्रभारी पदाधिकारी हैं. फिलहाल 7 सदस्यीय टीम बनायी गई है. जल्द ही इसकी संख्या 15 की जाएगी.

नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मधुबनीः बिहार में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी हो रही है. इसी कड़ी में मधुबनी से भारी मात्रा में शराब बरामद (Liquor Recovered in Madhubani) किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले के इस्लामपुर से शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस की ओर से मामले से जुड़े तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी (FIR Against Three People) दर्ज करायी गई है.

इन्हें भी पढ़ें- मधुबनी: पटना उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में देसी, विदेशी शराब और बीयर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया

झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफिया के गढ़ माने जाने वाले इस्लामपुर से छापामारी कर 729 लीटर देसी और विदेशी शराब जब्त की गई है. एंटी लिकर टास्क फोर्स कैप्टन के फोन नंबर 9431257034 पर कोई भी व्यक्ति शराब से संबंधित सूचना दे सकता है.आईजी के निर्देश पर 15 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रतिदिन शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ समकालीन अभियान चलाया जाना है.

मधुबनी से भारी मात्रा में शराब बरामद

डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर एसआई अरविंद कुमार और एएसआई संजय कुमार सिंह मात्र दो पुलिस बल के साथ इस्लामपुर गांव पहुंचे थे. इस्लामपुर के शराब उतारा जा रहा था. पुलिस को देखते ही स्टार्ट पोजिशन में खड़ी लाल रंग की स्कार्पियो भाग गई. पीछा करने पर उस स्कॉर्पियो का चालक बोरे में लदी शराब को कमला तटबंध के नदी किनारे फेंककर भाग गया.

इन्हें भी पढ़ें-मधुबनी: खंडहरनुमा घर से भारी मात्रा में शराब बरामद, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

झंझारपुर थनाध्यक्ष महफूज आलम ने बताया कि इस शराब तस्करी में इस्लामपुर के रहने वाले मुमताज नट एवं उसके दो बेटों से शामिल होने की सूचना मिली थी. दोनों को आरोपित किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि अनुमंडल स्तर एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. तत्काल झंझारपुर थाना के सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद सिंह एएलटीएफ के प्रभारी पदाधिकारी हैं. फिलहाल 7 सदस्यीय टीम बनायी गई है. जल्द ही इसकी संख्या 15 की जाएगी.

नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.