ETV Bharat / state

मधुबनी: लावारिस ट्रक से 150 कार्टन विदेशी शराब बरामद, चिप्स के नीचे रखा था छुपाकर - झंझारपुर डीएसपी

बताया जा रहा है कि ट्रक में शराब को चिप्स के नीचे छुपाकर लाया जा रहा था. इलाके में भारी मात्रा में शराब मिलने की खबर सुनकर ट्रक के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसे पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद हटाया.

लावारिस ट्रक से 150 कार्टून विदेशी शराब बरामद
लावारिस ट्रक से 150 कार्टून विदेशी शराब बरामद
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 12:41 PM IST

मधुबनी: प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब माफियाओं का हौसला बुलंद है. ताजा मामला जिले के अररिया ओपी के एनएच-57 के पिपरौलिया का है, जहां पुलिस ने एक लावारिस ट्रक से 150 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है.

ट्रक मालिक की खोज जारी
बताया जा रहा है कि ट्रक में शराब को चिप्स के नीचे छुपाकर लाया जा रहा था. इलाके में भारी मात्रा में शराब मिलने की खबर जानकर ट्रक के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसे पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद हटाया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि गाड़ी का नंबर AS 1LC 1534 है. गाड़ी असम की है, जिसके मालिक और चालक के बारे में पता किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ट्रक मालिक पर होगी कार्रवाई- डीएसपी
इस बाबत झंझारपुर डीएसपी अमित शरण ने बताया कि रात्री गश्ती के दौरान एनएच-57 पर पिपरौलिया के नजदीक लावारिस ट्रक से 150 कार्टन शराब बरामद किया गया है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ट्रक के उपरी हिस्से में चिप्स के नीचे शराब को छुपाकर लाने की कोशिश की जा रही थी. फिलहाल ट्रक मालिक और चालक के खिलाफ जानकारी जुटाई जा रही है.

मधुबनी: प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब माफियाओं का हौसला बुलंद है. ताजा मामला जिले के अररिया ओपी के एनएच-57 के पिपरौलिया का है, जहां पुलिस ने एक लावारिस ट्रक से 150 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है.

ट्रक मालिक की खोज जारी
बताया जा रहा है कि ट्रक में शराब को चिप्स के नीचे छुपाकर लाया जा रहा था. इलाके में भारी मात्रा में शराब मिलने की खबर जानकर ट्रक के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसे पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद हटाया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि गाड़ी का नंबर AS 1LC 1534 है. गाड़ी असम की है, जिसके मालिक और चालक के बारे में पता किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ट्रक मालिक पर होगी कार्रवाई- डीएसपी
इस बाबत झंझारपुर डीएसपी अमित शरण ने बताया कि रात्री गश्ती के दौरान एनएच-57 पर पिपरौलिया के नजदीक लावारिस ट्रक से 150 कार्टन शराब बरामद किया गया है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ट्रक के उपरी हिस्से में चिप्स के नीचे शराब को छुपाकर लाने की कोशिश की जा रही थी. फिलहाल ट्रक मालिक और चालक के खिलाफ जानकारी जुटाई जा रही है.

Intro:मधुबनी
एन एच 57 पर लावारिस ट्रक से पुलिस ने बरामद किया,150 कार्टून शराब,अरडि़या ओपी थाना क्षेत्र का मामलाBody:मधुबनी
बिहार में पूर्ण शराब बंदी होने के बाबजूद शराब माफिया का कारोबार चरम सीमा पर है।नए नए तरीके से शराब खपाने की कोशिश की जा रही हैं।पुलिस ने एक ट्रक पर लावारिस हालत में विदेशी शराब बरामद किया हैअरडि़या ओपी थाना क्षेत्र के एन एच 57 पर पिपरौलिया के नजदीक लावारिस ट्रक से 150 कार्टून शराब बरामद की है! शराब की खबर सुनते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी है।अररिया संग्राम थाना क्षेत्रमें इससे पहले कभी भी इतना कार्टून शराब बरामद नहीं हुआ था! अशोक ले लैंड असम की ट्रक है गाडी़ नम्बर ASO1LC 1534 है ट्रक से दो तरह के शराब बरामद हुआ है ब्लू ब्लाइजर और इम्पेरियल ब्लू शराब के उपर ट्रक के उपरी हिस्से में चिप्स की कार्टून से शराब की ढका पड़ा था! कोई भी तस्कर गिरफ्तार नहीं हुआ है गाड़ी मालीक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है!इस अवसर पर थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी,सब इंस्पेक्टर राधामोहन सिंह,एस आई हरदयाल सिंह,राज लाल,समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।झंझारपुर डीएसपी अमित शरण ने बताया कि गस्त्ति के दौरान nh 57 पर पिपरौलिया के नजदीक लावारिस ट्रक से 150 कार्टून शराब बरामदकिया गया है।जांच शुरू कर दिया गया है।
राज कुमार झा,मधुबनीConclusion:अब देखना है कि पुलिस इन शराब माफियाओं तक कैसे और कब पहुच पाती हैं।ट्रक के मालिक तक कब पहुचती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.