मधुबनी: प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब माफियाओं का हौसला बुलंद है. ताजा मामला जिले के अररिया ओपी के एनएच-57 के पिपरौलिया का है, जहां पुलिस ने एक लावारिस ट्रक से 150 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है.
ट्रक मालिक की खोज जारी
बताया जा रहा है कि ट्रक में शराब को चिप्स के नीचे छुपाकर लाया जा रहा था. इलाके में भारी मात्रा में शराब मिलने की खबर जानकर ट्रक के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसे पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद हटाया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि गाड़ी का नंबर AS 1LC 1534 है. गाड़ी असम की है, जिसके मालिक और चालक के बारे में पता किया जा रहा है.
ट्रक मालिक पर होगी कार्रवाई- डीएसपी
इस बाबत झंझारपुर डीएसपी अमित शरण ने बताया कि रात्री गश्ती के दौरान एनएच-57 पर पिपरौलिया के नजदीक लावारिस ट्रक से 150 कार्टन शराब बरामद किया गया है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ट्रक के उपरी हिस्से में चिप्स के नीचे शराब को छुपाकर लाने की कोशिश की जा रही थी. फिलहाल ट्रक मालिक और चालक के खिलाफ जानकारी जुटाई जा रही है.