मधुबनी: बिहार में प्रशासन शराब तस्करी रोकने की कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन आए दिन नई घटनाएं सामने आ जाती है. राज्य में शराब तस्करी के लिए हर दिन तस्कर अलग-अलग तरीका अपना रहे हैं.
मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने एक वाहन को भी जब्त किया है.
बाबूबरही थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लोहापीपर के पास शराब की तस्करी हो रही है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद
बांका के चांदन में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर पुलिस ने रविवार अहले सुबह एक वहान से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देशानुसार चांदन थाने में रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक वाहन से बड़ी मात्रा में शराब की खेप देवघर से कटोरिया की ओर जाने वाली है. इसी सूचना पर वाहनों की जांच के दौरान एक पिकअप को रोकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर पिकअप चालक भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन पुलिस ने कुछ दूर पीछा कर उसे पकड़ लिया, जिसमे चालक राहुल कुमार सिंह नयाटोला, मधुरापुर वैशाली और बमबम कुमार सिंह ग्राम बिजुलिया रामगढ़ निवासी को गिरफ्तार कर वाहन के साथ थाना लाया गया.
ये भी पढ़ें: आरसीपी सिंह बने जेडीयू के नए अध्यक्ष
मुजफ्फरपुर के थाना क्षेत्र के गरहां हथौड़ी सड़क के सनाठी स्कूल के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना पर वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक कार सहित दो वाहनों से शराब बरामद किया. साथ ही पुलिस ने पांच कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.