मधुबनीः जिले में डेंगू का प्रकोप काफी बढ़ गया है. अगर समय रहते स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की रोकथाम के लिए कोई खास कदम नहीं उठाया. तो कहीं एइएस पहले की तरह फिर से न फैल जाए. वहीं इस बात से यहां के लोग काफी डरे हुए है.
डेंगू का प्रकोप
पिछले वर्ष सदर अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार भी अस्पलात में प्रशासन की तरफ से तरफ से डेंगू के उपचार के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
अस्पताल प्रशासन नहीं कर रहा उपचार की तैयारी
बता दें कि सूबे में अस्पताल प्रशासन की इसी लापरवाही के कारण एइएस से 200 से अधिक बच्चों की मौते हुई थी. लेकिन इस घटना के बाद भी अस्पताल प्रशासन कोई सीख नहीं ले रहा. सदर अस्पताल के डीएस अजय प्रसाद ने बताया की डेंगू के उपचार के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और 1 सप्ताह के भीतर तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी.