मधुबनी: महमदपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पुलिस अधीक्षक पर मामले में उदासीनता बरतने को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जयनगर एनएच 105 को जाम कर दिया.
यह भी पढ़ें: कौन है मधुबनी कांड का 'रावण'? जिसने 'आन' की लड़ाई पर खेली 'खून की होली'
मृतक परिवार को मिले मुआवजा और सरकारी नौकरी
वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मृतक परिवार के परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की. इस प्रदर्शन में लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण ही आरोपियों की गिरफ्तारी में देर हुई. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मधुबनी एसपी पर कार्रवाई और मामले की न्यायिक जांच की मांग की.
बता दें कि होली के दिन महमदपुर गांव में 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. मरनेवालों में तीन सहोदर भाई और बाकी चचेरे भाई हैं. आरोप है कि आधे घंटे तक अपराधी महमदपुर गांव में तांडव मचाते रहे और पुलिस घटना के 4 घंटे बाद मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि पूरा विवाद पोखर और उसमें पल रही मछलियों पर कब्जे को लेकर है. हालांकि 6 महीने तक मामला शांत रहा, लेकिन होली से एक दिन पहले विवादित पोखर से संजय सिंह के परिवार से जुड़े लोगों ने मछली पकड़ा और फायरिंग भी की थी. बताया जाता है कि प्रवीण झा और उसके अन्य सहयोगी इस घटना को 'आन' पर ले लिया, जो होली के दिन 'रक्त चरित्र' में बदल गया.
यह भी पढ़ें: मधुबनी नरसंहार पर बोले मंत्री रामप्रीत पासवान,"मनुष्य का स्वभाव है कुछ न कुछ तो होगा, इसे कोई नहीं बंद कर सकता"
यह भी पढ़ें: मधुबनी गोलीकांड मामलाः बेनीपट्टी SHO पर गिरी गाज, SP ने किया सस्पेंड
यह भी पढ़ें: मधुबनी : मोहम्मदपुर गोलीकांड के आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु