मधुबनीः जिले में नदियां एक बार फिर उफान पर बह रही हैं. कमला, कोसी, भुतही, धौस, गागन सभी नदियां उफान पर है. वहीं कमला नदी खतरे के निशान से जयनगर में 56 सेंटीमीटर तो झंझारपुर में एक मीटर 85 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.
नदियां उफान पर, खतरा बरकरार
नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिले की कई नदियां उफान पर बह रही हैं. जयनगर से झंझारपुर तक कमला बलान नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. झंझारपुर में कमला खतरे के निशान से 1 मीटर 85 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है और लगातार कमला नदी के पानी में बढ़ोतरी हो रही है.
गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
वहीं, कमला बलान नदी का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. बाढ़ का पानी पहले ही कई गावों में घुस चुका है. जिसके कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण लोग ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए है. मवेशियों को चारे की काफी दिक्कत हो रही है. वहीं जल संसाधन विभाग के अधिकारी सुरक्षित होने का दावा कर रहे हैं.