मधुबनी: पूरे देश में अब 3 मई तक लॉक डाउन घोषित है. इसकी सख्ती से पालन के लिए अधिकारी 24 घंटे मुस्तैद हैं. वहीं, जिले में जुड़ शीतल पर्व पर को लेकर पुलिस अलर्ट है. लॉक डाउन के वजह से 'खदेड़ा-खदेड़ी' खेल नहीं मनाया जाएगा.
मधुबनी में जुड़ शीतल को लेकर कलुआही राजनगर प्रखंड के कई गांवों के बीच 'खदेड़ा-खदेड़ी' खेल का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार लॉक डाउन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. रहिका प्रखंड के नजीरपुर मध्य विद्यालय परिसर में रहिका, कलुआही और राजनगर प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारियों ने एक संयुक्त बैठक की गई. प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से 'खदेड़ा-खदेड़ी' खेल नहीं खेलने की बात कही. कोरोना को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी इस बार जुड़ शीतल पर होने वाले 'खदेड़ा-खदेड़ी' नहीं मनाने का निर्णय लिया है.
'लोगों घरों में मनाएं पर्व'
राजनगर अंचलाधिकारी शुभेश्वर कुमार झा ने बताया कि दल बल के साथ पुलिस यहां मुस्तैद है. पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है. इसलिए लोगों को घरों में पर्व मनाने को कहा गया है. लोग बाहर आकर ये पर्व नहीं खेले, इसलिए पुलिस बल की तैनाती की गई है.