मधुबनी: कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण कई गरीब मजदूरों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिले में इन लोगों की मदद के लिए जयनगर, चैंबर ऑफ कॉमर्स सामने आया है. संस्था के महाचिव अनिल बैरोलिया ने शुक्रवार को करीब 500 लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.
![राहत सामग्री का वितरण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-mad-01-lacharon-ki-madad_24042020140253_2404f_1587717173_634.jpg)
जिले के जयनगर में खर्गारोड स्थित महासचिव के कैम्पस में शुक्रवार से दो दिवसीय राहत वितरण कार्य शुरू किया गया. जहां सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ख्याल रखते हुए लगभग 500 लोगों के बीच राशन का वितरण किया.
सभी व्यवसाइयों का मिल रहा सहयोग
जयनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव पवन कुमार यादव ने बताया कि संस्था के सदस्यों ने लॉकडाउन से प्रभावित परिवारों को चिन्हित करने का भी काम शुरु किया हैं. यह पहल जयनगर के सभी व्यवसाइयों के सहयोग से किया जा रहा है.