मधुबनी: झंझारपुर सिविल कोर्ट (Jhanjharpur Civil Court) के एडीजे अविनाश कुमार (ADJ Avinash Kumar) के साथ मारपीट के मामले में उच्चस्तरीय जांच (High Level Inquiry) तेज हो गई है. दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त डॉ. मनीष कुमार, आईजी अजिताभ कुमार, जिलाधिकारी अमित कुमार और एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने झंझारपुर आईबी पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: मधुबनी में पुलिसवालों का जज पर हमला, चेंबर में घुसकर की मारपीट और गाली-गलौज
18 नवंबर को एडीजे अविनाश कुमार के साथ हुई मारपीट के मामले में इन चारों अधिकारियों ने झंझारपुर व्यवहार न्यायालय के पीछे बने आईबी के बंद कमरे में तमाम लोगों से बारी-बारी से पूछताछ की. जिसमें 9 वकील शामिल हैं. अधिवक्ता संघ के महासचिव धीरेंद्र कुमार, बलराम साह, हरेराम रॉय, सदन वर्णवाल सहित 9 वकील उपस्थित हुए. साथ ही नगर पंचायत के दीपक राज से भी पूछताछ की गई है.
बता दें कि झंझारपुर एडीजे अविनाश कुमार के चेंबर में घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण और एएसआई अभिमन्यु कुमार शर्मा ने घुसकर उन पर पिस्तौल तान दिया था और मारपीट की थी. कोर्ट के कर्मचारियों और वकीलों ने उनकी जान बचाई.
ये भी पढ़ें: मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड: पुलिस एसोसिएशन ने ADJ अविनाश कुमार के खिलाफ खोला मोर्चा
आरोप है कि उस दिन लगभग सवा दो बजे थानेदार गोपाल और एएसआई अभिमन्यु एडीजे के कक्ष में घुस गए. वहां आते ही जज साहब को कहने लगे, 'तुम्हारी हैसियत कैसे हो गई कि तुम हमलोगों को बुलाते हो. तुमको हम एडीजे नहीं मानते. अभिमन्यु एडीजे के साथ मारपीट करने लगा और गोपाल भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा'.
इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. फिलहाल दोनों पुलिस अधिकारियों का डीएमसीएच दरभंगा में इलाज रहा है.
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप