ETV Bharat / state

मधुबनी में बारात गए दूल्हे के जीजा को मारी गोली, ग्रामीण से हुआ था विवाद - मधुबनी में बाराती गए दूल्हे के जीजा को मारी गोली

मधुबनी में बारात गए जीजा को गोली मार दी गई (Crime In Madhubani) है. बताया जाता है कि दूल्हा का बहनोई नाश्ता करने के बाद पान खाने बगल वाली गुमटी पर चला गया था. वहीं किसी ग्रामीण से बहस हो गई. इसी में स्थानीय ग्रामीण ने दूल्हे के बहनोई के पेट में गोली मारी..पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी में गोलीबारी
मधुबनी में गोलीबारी
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 11:18 AM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में दूल्हे के बहनोई को गोली मार दिया (Grooms Brother in law shot in Madhubani) गया है. अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के पस्टन गांव में एक ही घर में दो बारात एक साथ आए थे. बारात के नाश्ते और जयमाला के बाद दूल्हे के बहनोई एक और युवक के साथ नजदीक के दुकान में पान खाने चले गए. वहीं किसी ग्रामीण से विवाद हो गया. ग्रामीण ने बारात आए व्यक्ति के पेट में गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी व्यक्ति को सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: बिहार: गोलीबारी में 4 घायल, JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे पर आरोप

गांव के एक ही घर में दो बारात आई: दरअसल यह मामला मधुबनी के पस्टन गांव में निवासी रविंद्र प्रसाद की दो पुत्रियों की बारात एक साथ लौकही और उच्चैैठ दुर्गा स्थान गांव से आयी थी. बारात आने के बाद विवाह के पंडाल में जयमाला और नाश्ता आदि का कार्यक्रम चल रहा था. इसी कार्यक्रम के दौरान लौकही से आयी बारात में दूल्हा के बहनोई पंकज गुप्ता अपने दो साथियों के साथ शादी पंडाल से बाहर निकलकर बगल की दुकान पर पान खाने आये थे.

ग्रामीण ने चलाई गोली: वहां उपस्थित पस्टन गांव के अखिलेश सिंह के साथ पंकज की किसी बात पर बहस हो गई. इसी बहस के दौरान ही ग्रामीण अखिलेश सिंह ने पंकज को पेट में गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने ने जानकारी मिलते ही अंधराठाढ़ी के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने जख्मी पंकज गुप्ता को प्राथमिक उपचार के बाद में डीएमसीएच रेफर कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सहनी ने बताया कि विवाद के कारण का पता नहीं चला है. मौके से ग्रामीण अखिलेश सिंह फरार हो गया है. इसी मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने घटना स्थल से एक बाइक और गोली के खोखे को बरामद किया है. इसपर लड़की के पिता रविंद्र प्रसाद ने बताया कि वे लोग शादी के कार्यक्रम में व्यस्त थे.

इसे भी पढ़ेंः सर... गांव के दबंगों ने जमीन पर कर लिया है कब्जा, अब जान से मारने की दे रहे धमकी

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में दूल्हे के बहनोई को गोली मार दिया (Grooms Brother in law shot in Madhubani) गया है. अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के पस्टन गांव में एक ही घर में दो बारात एक साथ आए थे. बारात के नाश्ते और जयमाला के बाद दूल्हे के बहनोई एक और युवक के साथ नजदीक के दुकान में पान खाने चले गए. वहीं किसी ग्रामीण से विवाद हो गया. ग्रामीण ने बारात आए व्यक्ति के पेट में गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी व्यक्ति को सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: बिहार: गोलीबारी में 4 घायल, JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे पर आरोप

गांव के एक ही घर में दो बारात आई: दरअसल यह मामला मधुबनी के पस्टन गांव में निवासी रविंद्र प्रसाद की दो पुत्रियों की बारात एक साथ लौकही और उच्चैैठ दुर्गा स्थान गांव से आयी थी. बारात आने के बाद विवाह के पंडाल में जयमाला और नाश्ता आदि का कार्यक्रम चल रहा था. इसी कार्यक्रम के दौरान लौकही से आयी बारात में दूल्हा के बहनोई पंकज गुप्ता अपने दो साथियों के साथ शादी पंडाल से बाहर निकलकर बगल की दुकान पर पान खाने आये थे.

ग्रामीण ने चलाई गोली: वहां उपस्थित पस्टन गांव के अखिलेश सिंह के साथ पंकज की किसी बात पर बहस हो गई. इसी बहस के दौरान ही ग्रामीण अखिलेश सिंह ने पंकज को पेट में गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने ने जानकारी मिलते ही अंधराठाढ़ी के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने जख्मी पंकज गुप्ता को प्राथमिक उपचार के बाद में डीएमसीएच रेफर कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सहनी ने बताया कि विवाद के कारण का पता नहीं चला है. मौके से ग्रामीण अखिलेश सिंह फरार हो गया है. इसी मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने घटना स्थल से एक बाइक और गोली के खोखे को बरामद किया है. इसपर लड़की के पिता रविंद्र प्रसाद ने बताया कि वे लोग शादी के कार्यक्रम में व्यस्त थे.

इसे भी पढ़ेंः सर... गांव के दबंगों ने जमीन पर कर लिया है कब्जा, अब जान से मारने की दे रहे धमकी

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.