मधुबनी: भारतीय चेतना पार्टी के गोपाल चौपाल ने राजनगर विधानसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी और भूमि सुधार उप समाहर्ता के समक्ष दाखिल किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. रामगोपाल चौपाल ने बताया कि पिछले 5 सालों में किसी प्रकार का विकास पूरे विधानसभा क्षेत्र में नहीं किया गया है. उन्होंने कहा की विकास मुद्दा को लेकर चुनाव में आए हैं.
विकट परिस्थितियों में है बिहार
भारतीय चेतना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार अजगत ने बताया कि बिहार 5 सालों ने काफी विकट परिस्थितियों से गुजरा है. बिहार को जंगलराज से मुक्ति के लिए सुशासन राज और मंगल राज लाया गया था. लेकिन यहां किसी भी प्रकार का मंगलराज नहीं बन सका.
जंगल राज खत्म कर मंगल राज की राह
उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में सात निश्चय योजना के तहत बिहार की बुरी स्थिति है. अपराध चरम पर है. इस लिए पूरे बिहार में भारतीय चेतना पार्टी गठबंधन बनाकर बिहार के सरकार के खिलाफ मैदान में आई हैं, जिससे जंगल राज खत्म कर मंगल राज की स्थापना की जा सके.