मधुबनी: मधुबनी : मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर तस्कर रोज नए तरीकों का इजात करते हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर भी इसकी तस्करी होती है. हालांकि कई बार एसएसबी के जवान उनके मंसूबे पर पानी फेर देते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है इंडो नेपाल सीमा पर. जहां पर जवानों ने एक तस्कर को करीब 100 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार (Ganja Smuggling from Nepal) किया है.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में बोलेरो से 180 किलो गांजा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
एसएसबी ने ऐसे दबोचा : जानकारी के अनुसार, जयनगर के हरिने बीओपी में एसएसबी के जवानों ने 97.200 किलो ग्राम गांजा सहित दो बाइक जब्त किया है. इसके साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया है. एसएसबी जवानों को देख तस्कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया. एसएसबी ने तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस गांजा तस्कर से गहन पूछताछ कर रही है. जिससे तस्करी को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- डिप्टी CM से मिलकर देने वाला था गांजा तस्करों के खिलाफ सबूत.. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि कर लिया सुसाइड
बता दें कि 2 दिन पहले ही चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. तस्कर नेपाल के रास्ते को अपना सेफ जोन समझते हैं. धड़ल्ले से नेपाल के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP