मधुबनीः जिले के लदनिया प्रखंड के गागन नदी में उफान से दर्जनों गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. गागन नदी के पानी ने कई गांवों को अपनी जद में ले लिया है. यहां के लोग अब किसी तरह सुरक्षित स्थान पर जाने की तैयारी कर रहे हैं.
गागन नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी
नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों से पानी छोड़े जाने के बाद लदनियां प्रखंड की गागन नदी उफान पर है. वहीं, लगातार बारिश होने के कारण भी गागन नदी का जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. नदी किनारे बसे गांव पथलगाढा, दोनवारी, मोतनाजय, कमतोलिया और जानकीनगर स्थित ज्यादातर घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
![गांव में घुसा बाढ़ का पानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-mad-gaganndikapanighusa-pkg-7204432_12072020223808_1207f_1594573688_1046.jpg)
लोगों का जीना हुआ मुहाल
वहीं, इस पानी से महुआ गांव के खेतों में लगे धान की फसल बर्बाद हो गई है. घरों में पानी का प्रवेश कर जाने से लोग परेशान हैं. प्रशासन की ओर से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं. लोग अपने-अपने घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं. पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से लोगों का जीना मुहाल है.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में बागमती का तांडव, पताही प्रखंड के कई गांव डूबे
बांध पर प्रशासन की निगरानी
ऐसी स्थिति में लोगों को रोजाना के जरूरी सामान लाने में भी मुश्किल हो रही है. इस इलाके में निर्माणाधीन जयनगर-लदनिया सड़क मार्ग की स्थिति भी ठीक नहीं है. जिससे आवागमन में भी परेशानी हो रही है. प्रशासन पूरी तरह से बांध पर निगरानी रखे हुए है. वहीं, इलाके के लोग अब बाढ़ के डर से किसी उंचे स्थान पर जाने की तैयारी कर रहे हैं.