ETV Bharat / state

मधुबनी: एक ही बाइक पर सवार चार लोगों को ट्रक ने रौंदा, सभी की मौत - Four killed in madhubani

जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला. ट्रक ने बाइक सवार चार युवक को रौंद दिया. यह हादसा अरेर थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-52 के समीप की है.

Four killed in road accident
Four killed in road accident
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 1:27 PM IST

मधुबनी: सूबे में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अरेर रहिका मुख्य मार्ग पर अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार 4 लोगों की मौत हो गई. सभी चारों युवक एक ही मेाटरसाइकिल पर सवार थे. इस घटना के बाद घटनास्थल पर अपरा-तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें - भोजपुर: सड़क दुर्घटना में करीब दर्जन भर श्रद्धालु घायल

चारों युवकों की घटनास्थल पर मौत
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात एक ही बाइक पर सवार होकर चार युवक सरस्वती पूजा में शामिल होने के लिए बेनीपट्टी प्रखंड स्थित बुधवन गांव जा रहे थे. इसी क्रम में बुनियादी विद्यालय, अरेर के पास स्टेट हाइवे-52 पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में चारों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मृतकों की हुई पहचान
''सभी मृतक अलग-अलग गांव के रहने वाले थे और सभी मित्र थे. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान प्रणव कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार और विमलेश कुमार के रूप में की गई है. मृतकों की उम्र 16 से 20 साल के बीच बताई जा रही है.'' - राजकिशोर, थाना प्रभारी, अरेर

यह भी पढ़ें - सारण: पिकअप वैन और ऑटो के बीच टक्कर, ऑटो चालक की मौत

उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया, जिसका पता लगाया जा रहा है.

मधुबनी: सूबे में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अरेर रहिका मुख्य मार्ग पर अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार 4 लोगों की मौत हो गई. सभी चारों युवक एक ही मेाटरसाइकिल पर सवार थे. इस घटना के बाद घटनास्थल पर अपरा-तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें - भोजपुर: सड़क दुर्घटना में करीब दर्जन भर श्रद्धालु घायल

चारों युवकों की घटनास्थल पर मौत
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात एक ही बाइक पर सवार होकर चार युवक सरस्वती पूजा में शामिल होने के लिए बेनीपट्टी प्रखंड स्थित बुधवन गांव जा रहे थे. इसी क्रम में बुनियादी विद्यालय, अरेर के पास स्टेट हाइवे-52 पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में चारों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मृतकों की हुई पहचान
''सभी मृतक अलग-अलग गांव के रहने वाले थे और सभी मित्र थे. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान प्रणव कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार और विमलेश कुमार के रूप में की गई है. मृतकों की उम्र 16 से 20 साल के बीच बताई जा रही है.'' - राजकिशोर, थाना प्रभारी, अरेर

यह भी पढ़ें - सारण: पिकअप वैन और ऑटो के बीच टक्कर, ऑटो चालक की मौत

उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया, जिसका पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.