मधुबनी : बिहार के मधुबनी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. चौकीदार (Chowkidar firing incident in Madhubani) गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. चौकीदार गोलीकांड मामले में पुलिस ने चार अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो बाइक भी बरामद किया है. मामले की जानकारी देते हुए झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद ने बताया कि बीते सोमवार को रात में चौकीदार हीरा खां को गाली मारकर जान लेने का प्रयास किया था.
ये भी पढ़ें : Madhubani Crime News: मधुबनी में ड्यूटी में तैनात चौकीदार को मारी गोली
आठ बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम : एसडीपीओ आशीष आनंद ने बताया कि एसपी के आदेश पर गठित विशेष टीम गठित की गई थी. टीम में मधेपुर थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव, भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार तथा अररिया ओपी प्रभारी बलबंत कुमार के द्वारा अंजाम दिया गया है.
देसी कट्टे से चला दी गोली: एसडीपीओ आशीष आनंद ने बताया कि सोमवार की रात मोटरसाइकिल पर सवार आठ अपराधी रात लगभग 12 बजे मटरगश्ती कर रहे थे. इसी क्रम में चौकीदार हीरा खां एवं अन्य के द्वारा उन्हें रोक कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया. इसी क्रम में सोहन कुमार नायक नाम का व्यक्ति ने देसी कट्टा से हीरा खां को गोली मारकर भाग गया.
चार युवक गिरफ्तार: पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसमें मधेपुर के संघत चौक निवासी सोहन कुमार नायक, थाना क्षेत्र के ही वीरपुर गांव निवासी सरोज कुमार यादव, राजनगर थाना क्षेत्र के गंज निवासी सचिन कुमार तथा अप्राथमिकी अभियुक्त के रुप में स्थानीय थाना क्षेत्र के मटरस गांव निवासी संजीत मुखिया (19) को गिरफ्तार किया गया है.
"चौकीदार को गोली मारकर हत्या करने के प्रयास मे पुलिस ने 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. घटना मधेपुर थाना क्षेत्र के सोमवार रात सुभाष चौक की है." -आशीष आनंद, डीएसपी झंझारपुर
अपराधियों की पहचान कर ली गई है: एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गई है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी शामिल अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस हरेक एंगल से घटना की जांच कर रही है. प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव तथा भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार भी उपस्थित थे.