ETV Bharat / state

मधुबनीः कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, मुश्किल में जिंदगी - People upset due to flood tragedy

नेपाल के तराई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से जिले की नदियां उफान पर है. वहीं फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के मधेपुर प्रखंड के बलथी पंचायत में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे एकड़ फसल बर्बाद हो चुके हैं.

madhubani
madhubani
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 7:32 AM IST

Updated : Jul 24, 2020, 7:46 AM IST

मधुबनीः नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिले की नदियां उफान पर है. कमला, कोसी, भूतही, गागन, गेहूमा सभी नदियां उफान पर है. बाढ़ के पानी से सैकड़ों एकड़ खेतों में लगे फसल बर्बाद हो चुके हैं. लोगों के घर खेत-खलिहान, स्कूल हर जगह पानी का सैलाब उमड़ा हुआ है. जिसके कारण लोगों की जिंदगी मुश्किल हो चुकी है.

madhubani
नाव पर बैठे लोग

कई नदियां उफान पर
जिले के फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के मधेपुर प्रखंड के बलथी पंचायत में ईटीवी भारत से पहले कोई भी मीडिया इन बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने नहीं पहुंचा है. इस पंचायत के लोगों ने बताया आज तक कोई अधिकारी, जनप्रतिनिधि, यहां नहीं आए, ना ही कोई मीडिया के कर्मी आए, सिर्फ आप यहां आए है.

madhubani
चारों तरफ भरा पानी

चारों ओर जल का सैलाब
बता दें कि इन लोगों के घर कोसी और गेहूमा नदी के बीच में अवस्थित है. चारों ओर जल का सैलाब फैला हुआ है. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. लोगों के घर खेत-खलिहान, स्कूल, मदरसा हर जगह पानी ही पानी फैला हुआ है. इन लोगों को 6 महीना बाढ़, छह महीना सुखाड़ की जिंदगी जीना पड़ता है. लेकिन इनके व्यवस्था को देखने ना सांसद, ना विधायक, ना मंत्री यहां तक कि पंचायत के मुखिया भी नहीं पहुंचे. जिसके कारण इन लोगों में काफी आक्रोश है.

देखें पूरी रिपोर्ट

गांव के लोगों में आक्रोश
गांव के लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए बताया कि आप के माध्यम से हमलोगों का कुछ दुःख दर्द दूर हो सके. करीब 30 हजार की आबादी इस बाढ़ की त्रासदी से त्रस्त है. फुलपरास विधानसभा का यह क्षेत्र उपेक्षा का शिकार है. यह क्षेत्र फुलपरास की जदयू विधायक गुलजार देवी का है, जो दो बार विधायक रह चुकी है.

madhubani
गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
अब देखना है सरकार इन बातों के लिए क्या सुविधा उपलब्ध करवाती है. फिलहाल यह लोग आस लगाए बैठे हैं. लोगों के घर का चूल्हा भी चलाना मुश्किल हो चुका है.

मधुबनीः नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिले की नदियां उफान पर है. कमला, कोसी, भूतही, गागन, गेहूमा सभी नदियां उफान पर है. बाढ़ के पानी से सैकड़ों एकड़ खेतों में लगे फसल बर्बाद हो चुके हैं. लोगों के घर खेत-खलिहान, स्कूल हर जगह पानी का सैलाब उमड़ा हुआ है. जिसके कारण लोगों की जिंदगी मुश्किल हो चुकी है.

madhubani
नाव पर बैठे लोग

कई नदियां उफान पर
जिले के फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के मधेपुर प्रखंड के बलथी पंचायत में ईटीवी भारत से पहले कोई भी मीडिया इन बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने नहीं पहुंचा है. इस पंचायत के लोगों ने बताया आज तक कोई अधिकारी, जनप्रतिनिधि, यहां नहीं आए, ना ही कोई मीडिया के कर्मी आए, सिर्फ आप यहां आए है.

madhubani
चारों तरफ भरा पानी

चारों ओर जल का सैलाब
बता दें कि इन लोगों के घर कोसी और गेहूमा नदी के बीच में अवस्थित है. चारों ओर जल का सैलाब फैला हुआ है. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. लोगों के घर खेत-खलिहान, स्कूल, मदरसा हर जगह पानी ही पानी फैला हुआ है. इन लोगों को 6 महीना बाढ़, छह महीना सुखाड़ की जिंदगी जीना पड़ता है. लेकिन इनके व्यवस्था को देखने ना सांसद, ना विधायक, ना मंत्री यहां तक कि पंचायत के मुखिया भी नहीं पहुंचे. जिसके कारण इन लोगों में काफी आक्रोश है.

देखें पूरी रिपोर्ट

गांव के लोगों में आक्रोश
गांव के लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए बताया कि आप के माध्यम से हमलोगों का कुछ दुःख दर्द दूर हो सके. करीब 30 हजार की आबादी इस बाढ़ की त्रासदी से त्रस्त है. फुलपरास विधानसभा का यह क्षेत्र उपेक्षा का शिकार है. यह क्षेत्र फुलपरास की जदयू विधायक गुलजार देवी का है, जो दो बार विधायक रह चुकी है.

madhubani
गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
अब देखना है सरकार इन बातों के लिए क्या सुविधा उपलब्ध करवाती है. फिलहाल यह लोग आस लगाए बैठे हैं. लोगों के घर का चूल्हा भी चलाना मुश्किल हो चुका है.
Last Updated : Jul 24, 2020, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.