मधुबनीः जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक चलती स्कार्पियो पर गोली चला दी. गोली शीशा को तोड़ते हुए चालक के बगल से निकल गई. जान बचाने के लिए चालक वाहन छोड़ कर भागने लगा. इसी दौरान वह दूसरी वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान बेरियारी नेपाल निवासी डंबर यादव के रूप में हुई है. घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर कमला पुल के पास की है.
अपराधियों ने चलाई गोली
बताया जा रहा है कि स्कार्पियों में तीन लोग सवार थे, जो मुजफ्फरपुर जा रहे थे. इसी दौरान कुछ अपराधी आए और स्कार्पियों पर गोली चलाकर फरार हो गए. वहीं, चालक स्कार्पियों से कूदकर भागने लगा, तभी पीछे से आ रही दूसरी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही अपराधियों की तलाश में जुट गई है.