मधुबनी: कोरोना वायरस के कहर के बीच जिले के एक घर में भयानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक गैस सिलेंडर फटने के कारण आगजनी की घटना हुई. इस घटना में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई. वहीं, मकान मालिक भी बुरी तरह झुलस गए.
मामला खिरहर थाना अंतर्गत मंगरैठा गांव की है. जानकारी के मुताबिक मकान मालिक ने अपनी पत्नी को खाना बनाने के लिए कहा. जैसे ही उसने गैस जलाया वहां आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई और पूरा घर जलकर खाक हो गया.
आग में झुलसा मकान मालिक
आनन-फानन में झुलसे मकान मालिक को हरलाखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक मकान मालिक 60 फीसद झुलस चुका है. पीड़ित की पहचान रोहित यादव के रूप में हुई है. पीड़ित के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. वहीं, प्रखंड प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.