कटिहार: लॉकडाउन के बावजूद भी जो लोग अपने घरों से निकलने में परहेज नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही हैं. कटिहार पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में दो प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें पहली प्राथमिकी लॉक डाउन में मना करने के बावजूद क्रिकेट खेलने वालों के खिलाफ दर्ज की गई है. जबकि दूसरी प्राथमिकी लॉक डाउन के दौरान दुकान खोलने को लेकर दर्ज की गई है. पुलिस ने दोनों मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
दस नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पहली प्राथमिकी जिले के बारसोई थाना पुलिस ने दर्ज की है. जहां मनौरी गांव में कुछ युवक लॉक डाउन को तोड़कर क्रिकेट खेल रहे थे. स्थानीय पुलिस ने जब रोका तो युवकों और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध किया गया. पुलिस ने इस मामले में दस नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
जबकि दूसरा मामला सम्पूर्ण बन्द के उल्लंघन के आरोप में मनिहारी थाना क्षेत्र में दर्ज की गई है. जहां हार्डवेयर व्यवसायी प्रमोद चौधरी के खिलाफ धारा 188/269/270/ 271 के तहत कांड संख्या 83/20 दर्ज की गई है.
मामले की जांच शुरू
लॉक डाउन के उल्लंघन करने के आरोप में दर्ज यह कोई पहली प्राथमिकी नहीं हैं. बल्कि इससे पहले जिला पुलिस ने कटिहार नगर, सहायक मुफ्फसिल ,कदवा, बारसोई और फलका थाना में एक-एक मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.