मधुबनी: जिले के रुदपुर थाना क्षेत्र के हरना गांव में करंट लगने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं इस घटना में बुजुर्ग व्यक्ति की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. इस घटना के बाद परिजनों के ऊपर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा है.
बुजुर्ग की मौत
बारिश के मौसम में बिजली की चपेट में आने से कई घटनाएं सामने आ रही है. वहीं मंगलवार को हरना गांव में बिजली का करंट लगने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई और पत्नी घायल हो गई. इस घटना दौरान दंपति घर में अकेले थे. पत्नी पानी का मोटर चालाने गई थी जिसे बिजली करंट लग गया. वहीं पत्नी को बचाने गए नागेंद्र झा भी करंट के चपेट में आ गए.
स्थानीय लोग पहुंचाए अस्पताल
इस घटना में पति-पत्नी की चीख सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने दोनों घायल पति-पत्नी को झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने पति नागेंद्र झा को मृत घोषित कर दिया. मृतक नागेंद्र झा के दो बेटे और एक बेटी है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है.