मधुबनीः लखनौर थाना क्षेत्र के कछुआ पंचायत के वार्ड 6 में मघ्य रात्रि में भीषण आग लगने से आठ घर सहित दो मवेशी, जेवर, नकद जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि रात में अचानक भीषण आग लग गई. सभी ग्रमीणों ने आग को काबू करने के लिए बगल के तालाब में पम्पसेट लगाया. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था.
यह भी पढ़ें- राजनीति संभावनाओं का खेल: नीतीश के लिए कभी जानी दुश्मन रहे नेता, आज बने 'आंखों के तारे'
आठ लोगों के घर जले
आठ लोगों का घर, दो मवेशी, गहना जेवर, कैश सहित अनाज, कपड़ा जल कर राख हो गया. गृहस्वामी रामचंद्र पंडित, शालो देवी, जागेश्वर पंडित, रामबहादुर पंडित, अशर्फी पंडित, मसोमात पुनीता देवी, ललित पंडित ने बताया कि हमलोगो सो रहे थे. अचानक नींद खुली तो देखा कि घर में आग लगी है. हमलोग चिल्लाकर घर से भागे. तब तक भीषण आग लग चुकी थी.
दिया जाएगा मुआवजा
ग्रामीणों को जगाने पर सभी पहुंचे. ग्रामीणों ने बगल के पोखर में पंपसेट लगाया. उसके पानी से आग पर काबू पाया जा सका. इसमें करीब आठ लाख की क्षति हुई है. सीओ विकेश पाण्डेय ने बताया कि कर्मचारी को क्षति का आंकलन करने हेतु भेजा गया है. सरकार द्वारा जो भी मुवावजा होगा दिया जायेगा.