ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की दो टूक, क्लास में खड़े रहें शिक्षक नहीं तो - etv bharat news

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बिहार के सभी शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अपने क्लास में 6 से 7 घंटे खड़े रहें और गंभीरता से बच्चों को पढ़ाएं. ऐसा नहीं करने पर शिक्षकों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

Minister Chandrashekhar On Bihar Teachers
Minister Chandrashekhar On Bihar Teachers
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 5:01 PM IST

मधुबनी: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) ने शिक्षकों से अपील भी की है और उन्हें चेतावनी भी दे डाली है. उन्होंने शिक्षकों, प्रोफेसरों और कुलपतियों से अपील करते हुए कहा कि 6 से 7 घंटे शिक्षकों ( Minister Chandrashekhar On Bihar Teachers) को अपने वर्ग में खड़ा होकर क्लास लेनी चाहिए. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिक्षक ऐसा नहीं करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- शिक्षक ठीक तरीके से कक्षा का संचालन करें तो उनकी हर समस्या दूर करेंगे, शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

बोले शिक्षा मंत्री- शिक्षक खड़े होकर 6 से 7 घंटे लें क्लास: चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार दस लाख लोगों को नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार सरकार ने सबसे ज्यादा 51 हजार करोड़ रुपए शिक्षा के लिए दिए हैं, जिसमें 42000 करोड़ वेतन मद में खर्च की जा रही है. उन्होंने शिक्षकों, प्रोफेसरों और कुलपतियों से अपील करते हुए कहा कि 6 से 7 घंटे शिक्षकों को अपने वर्ग में खड़ा होकर क्लास लेनी चाहिए. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिक्षक ऐसा नहीं करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी दे चुके हैं चेतावनी: इससे पहले भी शिक्षा मंत्री ने स्कूलों के पठन-पाठन पर शिक्षकों को नसीहत देते हुए कहा था कि पढ़ाने को लेकर संजीदगी दिखाएं ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके. चंद्रशेखर ने कहा कि वह भी शिक्षक हैं और उनके पिता भी शिक्षक रहे हैं. लिहाजा वह शिक्षका की परेशानियों को भली-भांति समझते हैं. प्रो चंद्रशेखर मधेपुरा जाने के दौरान झंझारपुर पहुंचे थे. इस दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास के लिए शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है.

"जातिवाद देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है. गरीबी ईश्वरी नहीं है. यह मानव निर्मित है. मुझे शिक्षा का महत्व पता है. मैं स्वयं शिक्षक का पुत्र होने के साथ-साथ शिक्षक हूं. अगर मैं शिक्षा प्राप्त नहीं करता तो मैं चरवाहा का काम करता या खेतों में हल चला रहा होता."- चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार

शिक्षा मंत्री का केंद्र सरकार पर हमला : झंझारपुर में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. चंद्रशेखर ने इस दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार के तीन जमाई ईडी आईटी और सीबीआई हैं. इनको कुत्तों की तरह हुला (पीछे लगा देना) देते हैं.


मधुबनी: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) ने शिक्षकों से अपील भी की है और उन्हें चेतावनी भी दे डाली है. उन्होंने शिक्षकों, प्रोफेसरों और कुलपतियों से अपील करते हुए कहा कि 6 से 7 घंटे शिक्षकों ( Minister Chandrashekhar On Bihar Teachers) को अपने वर्ग में खड़ा होकर क्लास लेनी चाहिए. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिक्षक ऐसा नहीं करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- शिक्षक ठीक तरीके से कक्षा का संचालन करें तो उनकी हर समस्या दूर करेंगे, शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

बोले शिक्षा मंत्री- शिक्षक खड़े होकर 6 से 7 घंटे लें क्लास: चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार दस लाख लोगों को नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार सरकार ने सबसे ज्यादा 51 हजार करोड़ रुपए शिक्षा के लिए दिए हैं, जिसमें 42000 करोड़ वेतन मद में खर्च की जा रही है. उन्होंने शिक्षकों, प्रोफेसरों और कुलपतियों से अपील करते हुए कहा कि 6 से 7 घंटे शिक्षकों को अपने वर्ग में खड़ा होकर क्लास लेनी चाहिए. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिक्षक ऐसा नहीं करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी दे चुके हैं चेतावनी: इससे पहले भी शिक्षा मंत्री ने स्कूलों के पठन-पाठन पर शिक्षकों को नसीहत देते हुए कहा था कि पढ़ाने को लेकर संजीदगी दिखाएं ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके. चंद्रशेखर ने कहा कि वह भी शिक्षक हैं और उनके पिता भी शिक्षक रहे हैं. लिहाजा वह शिक्षका की परेशानियों को भली-भांति समझते हैं. प्रो चंद्रशेखर मधेपुरा जाने के दौरान झंझारपुर पहुंचे थे. इस दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास के लिए शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है.

"जातिवाद देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है. गरीबी ईश्वरी नहीं है. यह मानव निर्मित है. मुझे शिक्षा का महत्व पता है. मैं स्वयं शिक्षक का पुत्र होने के साथ-साथ शिक्षक हूं. अगर मैं शिक्षा प्राप्त नहीं करता तो मैं चरवाहा का काम करता या खेतों में हल चला रहा होता."- चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार

शिक्षा मंत्री का केंद्र सरकार पर हमला : झंझारपुर में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. चंद्रशेखर ने इस दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार के तीन जमाई ईडी आईटी और सीबीआई हैं. इनको कुत्तों की तरह हुला (पीछे लगा देना) देते हैं.


Last Updated : Aug 27, 2022, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.