मधुबनीः एक चार पहिया वाहन के पलट जाने से चालक की मौत हो गई. घटना खिरहर थाना क्षेत्र के सोनई पंचायत के सेमहली गांव की है. मृत चालक की पहचान सेमहली गांव के ही मिश्री पासवान के 30 वर्षीय पुत्र दीपू पासवान के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक दरभंगा के किसी वाहन मालिक के गाड़ी का चालक था.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय: पानी भरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत, खेलने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा
लोगों ने सुबह कार देखा
शनिवार को गांव में ही शादी में बाराती वापस लेकर आया था. सुबह 4 बजे वापस दरभंगा जाने के क्रम में गांव के ही सड़क में बने गढ्ढे में पानी भरा होने के कारण चक्का फिसल गया और गाड़ी पलट गयी. जिसमें दबकर मौके पर ही चालक की मौत हो गई. सुबह जब लोग जगे तो देखा की वाहन पलटी हुई है. गाड़ी में फंसे चालक को निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिससे परिवार में चीख पुकार मच गयी.
गड्ढे के कारण हुआ हादसा
सड़क में बने गढ्ढे के कारण यह घटना हुई है. पूर्व में भी कई लोग गढ्ढे में गिरकर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गई है.