मधुबनी: वैश्विक महामारी कोरोना में लोग अपने-अपने हिसाब से प्रवासियों की मदद कर रहे हैं, वहीं, एक डॉक्टर ऐसे भी हैं जो दिल्ली के मशहूर अपोलो अस्पताल की नौकरी छोड़ गांव में प्रवासियों को भोजन करा रहे हैं.
डॉक्टर प्रेम कुमार मंडल हर दिन एक हजार लोगों को नाश्ता पहुंचाकर कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं. हरलाखी प्रखंड के सोनई निवासी सह चिकित्सक डा. प्रेम कुमार मंडल आमलोगों को चिकित्सीय सेवा के साथ-साथ पिछले एक महीने से लगातार अपनी सेवा जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं.
साबुन, सेनेटाइजर का भी कर रहे वितरण
हर दिन शाम में नाश्ता का पैकेट चौक चौराहा पर तैनात पुलिस, चौकीदार, ग्रामरक्षा दल, स्वंयसेवक व क्वॉरेंटाइन कैम्प में मौजूद एक हजार प्रवासियों को अल्पाहार दे रहे हैं. इसके साथ ही मास्क, साबुन, सेनेटाइजर, हैंड ग्लव्स भी दे रहे हैं.
कोरोना कमांडोज को पहुंचा रहे नाश्ता
डा. प्रेम कुमार मंडल हरलाखी से पूर्व जिला पार्षद भी रह चुके हैं. डा. मंडल ने कहा कि हम अपनी सेवा हरलाखी प्रखंड के सोनई, मंगराहठा, फुलहर, मनोहरपुर, सेम्हली, मधवापुर प्रखंड के बलवा, लोमा, उतरा, सलेमपुर, बसवरिया के प्रवासियों तक देने के साथ साथ सभी जगह तैनात पुलिस व ग्रामरक्षा दल तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही प्रवासियों को संयम व धैर्य के साथ रहकर फिजिकल डिस्टेंस पालन करने पर भी हर दिन जागरूक करते हैं.
लोगों से अपील
डॉ ने कहा कि इस विपदा के घड़ी में सिर्फ सरकार व प्रशासन के सहारे ही नहीं बैठना चाहिए, बल्कि हमसभी को मिलकर गरीब, मजदूर व असहायों की सेवा करनी चाहिए. बता दें कि डा. प्रेम कुमार मंडल के इस अभियान में इनके बेटे अपोलो अस्पताल दिल्ली के रेजिमेंट मेडिकल ऑफिसर डा. प्रवीण कुमार, साहरघाट के व्यवसायी रामबाबू गुप्ता, मनीष गुप्ता, मोहन गुप्ता, सतीश नायक, श्याम मंडल, नथुनी मंडल, मुकेश कुमार मंडल, अमित कुमार व रंजीत कुमार ठाकुर समेत युवा वर्ग सहयोग कर रहे हैं.