मधुबनीः जिले में मंगलवार की बीती रात अचानक लगी. इस आग में 9 परिवार के दर्जनों घर जल कर राख हो गए. घटना मधेपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की है. अगलगी में दो भैसों की झुलसने से मौत हो गई. वहीं, आधा दर्जन मवेशी बुरी तरह से झुलस गए है. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.
10 लाख से अधिक संपत्ति का नुकसान
अगलगी में 9 परिवारों के घर में रखा अनाज, कपड़ा, जेवरात समेत कई चीजें जलकर राख हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे में 10 लाख से अधिक संपत्ति का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने पानी और बालू के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन लोगों को सफलता नहीं मिली. वहीं, अगलगी की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
क्षति का आकलन जारी
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी अंचल निरिक्षक मो. अब्बास ने बताया कि आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को तत्काल रूप से सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा.