मधुबनी: जिले में इन दिनों बाढ़ का कहर बरप रहा है. वहीं, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जान को हथेली पर रखकर एनडीआरएफ टीम के साथ रेस्क्यू कर लोगों की जान बचाई. डीएम खुद रेस्क्यू बोट में बैठकर बाढ़ प्रभावित गांव पहुंचे और लोगों को सुरक्षित निकालने लगे.
मामला जिले के बाबूबरही प्रखंड का है. यहां कमला बलान नदी का तटबंध टूट जाने से नरुआर गांव में बाढ़ आ गई थी. इस बाढ़ में सैंकड़ों लोग फंसे हुए थे. इस बाबत डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने एनडीआरएफ टीम के साथ रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया. जैसे ही रेस्क्यू बोट के साथ डीएम एक-एक कर लोगों को लाते जा रहे थे. लोग उनके जिंदाबाद के नारे लगाते जा रहे थे.
पूरे दिन चला रेस्क्यू
डीएम की अगुवाई में एनडीआरएफ टीम ने पूरे दिन गांव में रेस्क्यू अभियान चलाया. वहीं, कई ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान तक ले जाया गया. इसके बाद उन्हें खाद्य सामाग्री भी मुहैया कराई गई.
बाढ़ का कहर...
- जिले में बाढ़ का कहर लगातार जारी है.
- लागातार हो रही बारिश से कमला बलान नदी रौद्र रूप धारण कर चुकी है.
- नदी खतरे के निशान से 3 फीट ऊपर बह रही है.
- बाढ़ का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है.
- दर्जनों लोग घर से बेघर हो गए हैं.
- नदी का रौद्र रूप देखकर लोग काफी डरे सहमे हुए है.हो रहा है तेजी से कटान
कई गांव बुरी तरह प्रभावित
नरुआर, सर्व सीमा , महिनाथपुर, लोहनाउतरी, रखवारी गोपालखा, बाबूबरही सहित दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. लोग त्राहिमाम-त्रहिमाम कर रहे हैं. इस बाबत जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में 30 से 35 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, जिन्हें एसडीआरएफ की टीम के मदद से सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है.