मधुबनी: जिले के डीएम अमित कुमार ने वीसी के माध्यम से डीपीओआईसीडीएस, सभी सीडीपीओ, बीसीएम, डीसीएम के साथ होम आइसोलेटेड कोविड मरीज की स्थिति की समीक्षा की.
ये भी पढ़ेंः बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस दौरान डीएम ने सभी आशा कार्यकर्ता को निर्देश दिया कि जितने लोग होम आइसोलेटेड है, उनका रोजाना हालचाल लेना है और प्रखंड कंट्रोल सेंटर/जिला कंट्रोल रूम को इसकी सूचना देनी है.
उन्होंने कहा कि यदि कोई संक्रिमित मरीज की तबीयत ज्यादा खराब हो तो उन्हें कोविड केयर सेंटर भेजवना सुनिश्चित कराएं. जिले में सभी एक्टिव मरीजों का फॉलोअप करना है.