ETV Bharat / state

डीएम ने लिया स्टेशन पर तैयारियों का जायजा, 14 मई को गुरुग्राम से मधुबनी आएगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे और पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने मंगलवार को अपर समाहर्ता, डीटीओ, एसडीओ एवं अन्य अधिकारियों के साथ मधुबनी रेलवे स्टेशन का मुआयना किया.

madhubani
madhubani
author img

By

Published : May 13, 2020, 12:04 AM IST

मधुबनी: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में कई लोग देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए है. वहीं केन्द्र सरकार के निर्देश के बाद प्रवासी श्रमिकों के घर वापसी के लिए बसों और ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. 14 मई को गुरुग्राम से श्रमिक स्पेशल ट्रेन मधुबनी स्टेशन आएगी. इसी को लेकर डीएम ने कई आला अधिकारियों के साथ स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया.

जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे और पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने मंगलवार को अपर समाहर्ता, डीटीओ, एसडीओ एवं अन्य अधिकारियों के साथ मधुबनी रेलवे स्टेशन का मुआयना किया. स्टेशन पर प्रवासियों की स्क्रीनिंग और सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखने आदि के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है.

आगंतुक श्रमिकों के लिए तैयारी पूरी
डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि, जिला समाहरणालय में आगंतुक श्रमिकों के लिए डिग्निटी किट समाहरणालय कर्मियों द्वारा लगातार बनाया जा रहा है. साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी, सुशील कुमार ने भी वाहन कोषांग की तैयारी की है. आगंतुक श्रमिकों को प्रखंड के हिसाब से बसों में बिठाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा. जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मधुबनी: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में कई लोग देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए है. वहीं केन्द्र सरकार के निर्देश के बाद प्रवासी श्रमिकों के घर वापसी के लिए बसों और ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. 14 मई को गुरुग्राम से श्रमिक स्पेशल ट्रेन मधुबनी स्टेशन आएगी. इसी को लेकर डीएम ने कई आला अधिकारियों के साथ स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया.

जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे और पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने मंगलवार को अपर समाहर्ता, डीटीओ, एसडीओ एवं अन्य अधिकारियों के साथ मधुबनी रेलवे स्टेशन का मुआयना किया. स्टेशन पर प्रवासियों की स्क्रीनिंग और सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखने आदि के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है.

आगंतुक श्रमिकों के लिए तैयारी पूरी
डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि, जिला समाहरणालय में आगंतुक श्रमिकों के लिए डिग्निटी किट समाहरणालय कर्मियों द्वारा लगातार बनाया जा रहा है. साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी, सुशील कुमार ने भी वाहन कोषांग की तैयारी की है. आगंतुक श्रमिकों को प्रखंड के हिसाब से बसों में बिठाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा. जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.