मधुबनी: जिले में रविवार को रोटरी क्लब का वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. उन्होंने इस समारोह को संबोधित किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि लोगों को नकारात्मक और सकारात्मक बातों पर गौर करना चाहिए. नकारात्मक सोच से हम लोग सकारात्मक पहलुओं की खोज कर सकते हैं.
पत्रकारों की प्रशंसा
डीएम ने पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हाल के दिनों में उन्होंने दो लोगों को मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचाया. इस प्रकार के कार्य लोगों को करना चाहिए. इसके साथ ही कार्यक्रम में रोटरी क्लब की नई कमेटी भी बनाई गई.
मोमेण्टो और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने इस कार्यक्रम में मौजूद समाजसेवियों और पत्रकारों को क्लब की ओर से मोमेण्टो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में रोटरी क्लब के विमल जायसवाल, प्रकाश नायक, सप्पू बैरोलीया, गोपी बूबना, सुनील नायक, अजय धारी सिंह समेत कई गणमान्य मौजूद थे.