मधुबनी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने चुनाव तैयारियों को लेकर 35 बिस्फी विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश और प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता प्रीति सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
आगामी विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी की समीक्षा के क्रम में जिले के 35 बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के आरओ, एआरओ, बीडीओ, सीओ, एसएचओ, फ्लाइंग स्काॅट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और चुनाव से संबंधित अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया गया.
अधिकारियों को दिए गए कई निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने इस दौरान अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही कई दिशा निर्देश दिए. समीक्षा बैठक प्रखंड कार्यालय बिस्फी में आयोजित की गई. इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश, प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता सुश्री प्रीति आदि मौजूद थे.