ETV Bharat / state

मधुबनी: DM की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन, आवश्यक निर्देश जारी - जिला खनन टास्क फोर्स

जिला सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश जारी किया गया.

खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन
खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 7:43 AM IST

मधुबनी: जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक जिला सभागार में आयोजित किया गया. इस दौरान अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: होली पर्व को लेकर रेलवे स्टेशनों पर COVID-19 जांच शुरू

राॅयल्टी और मालिकाना फीस की वसूली शून्य
इस बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी कार्य विभाग के अभियंता को निदेश देते हुए कहा की वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है. खनन राॅयल्टी और मालिकाना फीस की काटी गई राशि को अविलम्ब खनन शीर्ष में जमा कराया जाए. प्रखण्ड और पंचायत स्तर से राॅयल्टी और मालिकाना फीस की वसूली शून्य है. इस बात को लेकर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी जाहिर किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो विभाग खनन राॅयल्टी और मालिकाना फीस की समय कटौती पर ससमय खनन शीर्ष में जमा नहीं करते हैं, उस विभाग पर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें: CM का आदेश- शराब के धंधेबाजों पर कसें नकेल, माफियाओं को पकड़ने के लिए चलाएं अभियान

अधिकारी को निर्देश जारी
बैठक में सभी अनुमण्डल पदधिकारी को भी निदेश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत बालू का अवैध खनन परिवहन, भंडारण पर पूर्णरूप से सतत् निगरानी रखेंगे. इसके साथ ही जिला अधिकारी ने कहा कि जो अवैध खनन करते पाये जाएंगे, उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही जो भी ईंट भट्ठा संचालित है, उससे अविलम्ब खनन राजस्व जमा कराने का निर्देश दिया.

मधुबनी: जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक जिला सभागार में आयोजित किया गया. इस दौरान अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: होली पर्व को लेकर रेलवे स्टेशनों पर COVID-19 जांच शुरू

राॅयल्टी और मालिकाना फीस की वसूली शून्य
इस बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी कार्य विभाग के अभियंता को निदेश देते हुए कहा की वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है. खनन राॅयल्टी और मालिकाना फीस की काटी गई राशि को अविलम्ब खनन शीर्ष में जमा कराया जाए. प्रखण्ड और पंचायत स्तर से राॅयल्टी और मालिकाना फीस की वसूली शून्य है. इस बात को लेकर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी जाहिर किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो विभाग खनन राॅयल्टी और मालिकाना फीस की समय कटौती पर ससमय खनन शीर्ष में जमा नहीं करते हैं, उस विभाग पर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें: CM का आदेश- शराब के धंधेबाजों पर कसें नकेल, माफियाओं को पकड़ने के लिए चलाएं अभियान

अधिकारी को निर्देश जारी
बैठक में सभी अनुमण्डल पदधिकारी को भी निदेश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत बालू का अवैध खनन परिवहन, भंडारण पर पूर्णरूप से सतत् निगरानी रखेंगे. इसके साथ ही जिला अधिकारी ने कहा कि जो अवैध खनन करते पाये जाएंगे, उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही जो भी ईंट भट्ठा संचालित है, उससे अविलम्ब खनन राजस्व जमा कराने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.