मधुबनी: आखिरी चरण में होने वाले मतदान को लेकर जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे और पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने निर्वाचन के लिए प्रति नियुक्त सीएपीएफ/एसएपी के कमांडेंट, सहायक कमांडेंट, कंपनी कमांडर के साथ समीक्षा बैठक की.
शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने को लेकर बैठक
जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तीसरे चरण के मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए निर्देश जारी किया. इसके साथ ही प्रतिनियुक्त कमान्डेंट, असिस्टेंट कमान्डेंट, कम्पनी कमान्डेंट, 2आईसी को नगर भवन के सभागार कक्ष में संयुक्त रूप से संबोधित किया गया. इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग ने नियुक्त पुलिस प्रेक्षक भी मौजूद थे.
अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती
जिले में तृतीय चरण के मतदान के लिए प्रतिनियुक्त 89 अर्द्धसैनिक बलों की कम्पनियों में अधिकांश के माध्यम से प्रथम और द्वितीय चरण के चुनाव में भाग लिया जा चुका है. इसमें से कई कम्पनियों ने जिले के चार विधान सभा क्षेत्र- 36-मधुबनी, 37-राजनगर, 38-झंझारपुर, 39-फुलपरस में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. तृतीय चरण के अन्तर्गत 6 विधान सभा 31-हरलाखी, 32-बेनीपट्टी, 33-खजौली, 34-बाबूबरही, 35-विस्फी और 40 लौकहा के निर्वाचन के लिए भी पीसीसीपी के साथ संबद्ध में किया गया है.
उपलब्ध कराई जाएगी कोविड किट
मधुबनी जिला सम्भवतः बिहार का पहला जिला है, जहां पीसीसीपी के साथ अर्द्ध-सैनिक बलों को भी संबद्ध किया गया है. इसके साथ ही द्वितीय चरण की भांति तृतीय चरण के मतदान के दिन उपयोग के लिए प्रत्येक अर्द्ध सैनिक बल को कोविड किट उपलब्ध कराई जा रही है. इस समीक्षा बैठक का समापन इस आश्वासन के साथ हुआ कि द्वितीय चरण के भांति तृतीय चरण का चुनाव स्वच्छ, शांतिपूर्ण और भयमुक्त में वातावरण में सम्पन्न होगा.