मधुबनी: जिले के बाबूबरही प्रखंड के नवटोली में बलान नदी पर बनाए गए डायवर्सन नदी के घारा में बह गया. इस कारण दर्जनों से अधिक गांवों के लोगों का संपर्क टूट गया है. साथ ही बाढ के खतरे को कारण लोगों की नींद उड गई है.
बता दें कि तिरहुता, नवटोली, पकरिया टोल, बेला, बलानशेर चतरा, गोवरोरा, चनरडिह आदि गांव के लोगों को अब बाबूबरही बाजार आने के लिए तकरीबन दस किलों मीटर अधिक घूम कर सालखनिया घाट होकर आना पर रहा है. वहीं, पैदल, साईकिल या बाइक से लोग मुरहद्दी पंचायत के मेनाडिह गांव के निकट बलान नदी पर बने चचरी पुल होकर बाबूबरही बाजार पहुंच रहे हैं.
नदी में बहा डायवर्सन
इस नदी पर पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत के प्रयास से तीन बैंड आरसीसी पुल का निर्माण हुआ था. इसके बाद समय बीतने के साथ ही उक्त पुल को जंग खाते गया. इस कारण पुल जर्जर होता गया. ग्रामीणों ने बताया कि पुल के शिलान्यास के बाद संवेदक ने इस जर्जर लोहे के पुल को तोड़ दिया. नदी में बनाए डायवर्शन का निर्माण सही ढंग से नहीं किया गया था. इस कारण डायवर्सन पानी के तेज धारा के साथ नदी में बह गया.